सीएऍफ़ जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

बीजापुर :  जिले के रामपुरम इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है,  सीएऍफ़ कैंप में एक जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली है गोली चलने की आवाज से कैंप में हड़कंप मच गया. वहीं गंभीर रूप से घायल जवान को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घटना की सूचना पर आलाअधिकारी मौके पहुंचे और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है|

यह पूरा मामला भोपालपट्टनम थाना अंतर्गत का है,  जानकारी के अनुसार, सीएऍफ़ कैंप रामपुरम में 15वीं डी कंपनी में जवान ने मारी खुद को गोली मार ली है जवान की हालात गंभीर है,उसे बेहतरइलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया है. जवान का नाम मनोज दिनकर ग्राम भोगांव जिला जांजगीर का रहने वाला है. खुद को गोली मारने का कारण अभी अज्ञात है, पुलिस मामले की जांच कर रही है|

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *