सीएम लेंगे कलेक्टर-एसपी की क्लास : 12-13 सितंबर को राज्यभर के अधिकारी होंगे शामिल, एजेंडा जारी

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 12 और 13 सितंबर को राज्य के कलेक्टर एसपी की कांफ्रेंस रखी गई है। इस बैठक में राज्य के सभी संभागायुक्त, सभी पुलिस महानिरीक्षक, सभी कलेक्टर-एसपी, सभी जिला पंचायतों के सीईओ, सभी नगर पालिका निगम और परिषद के सीईओ शामिल होंगे।राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस कांफ्रेंस के लिए सभी संबंधित विभागों के लिए एजेंडा जारी कर दिया है। एजेंडा के बिंदुओं पर प्रेजेंटेशन संबंधित प्रशासकीय विभाग प्रमुख करेंगे। यह कांफ्रेंस रायपुर के सर्किट हाउस ऑडिटोरियम में होगी।

अपराध संबंधी मामलों पर होगी गहरी मंत्रणा

यह कांफ्रेस दो हिस्सों में होगी। एक में राज्य में पुलिस की गतिविधियों और अपराध की घटनाओं, और उस पर नियंत्रण से संबंधित कई बिंदु शामिल है। इनमें अपराध – परिदृश्य, शरीर संबंधी अपराध, संपत्ति संबंधी अपराध, अर्जित सफलताएं, संगठित अपराध (कितने गैंग्स के विरूद्ध कार्यवाही हुई) महिलाओं- बच्चों के विरूद्ध अपराध एवं रोकथाम के प्रयास, मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु कार्यवाही पर चर्चा एवं प्रजेंटेशन होगा। इसी तरह ड्रग्स डिस्पोसल, ड्रग नेटवर्क के विरूद्ध कार्यवाही, नारकोटिक्स प्रकरणों में वित्तीय जाँच एवं विभिन्न एक्ट के संबंध में चर्चा होगी। पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में मानव तस्करी व गुम बच्चों के मामलों में की गई कार्यवाही,चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध कार्यवाही, अनुसूचित जाति व जनजाति के विरुद्ध अपराध व राहत राशि, लघु अधिनियम, प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही, गुंडे बदमाशों के विरुद्ध की गई कार्यवाही (पिछले 9 माह में खोले गए गुंडा फाइल की जानकारी) एनएसए और जिला बदर पर कार्यवाही की जानकारी, नये कानूनों के क्रियान्वयन की स्थिति, साइबर अपराध व उपलब्धियों के बारे में जानकारी ली जाएगी।

कानून व्यवस्था और नक्सल पर भी बात

एजेंडा के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों के साथ कांफ्रेंस के दौरान ये बिंदु भी चर्चा में शामिल होंगे। डायल 112 के क्रियान्वय की स्थिति, इकाईयों हेतु प्रशासकीय भवन आवास की स्थिति एवं आवश्यकता, इकाईयों हेतु सुरक्षा संबंधी उपकरण, वाहन, अन्य उपकरणों की स्थिति व आवश्यकता, रिक्त पदों/भर्ती, पदोन्नति की स्थिति, पुलिस कल्याण गतिविधियां, नक्सल परिदृश्य, कानून व्यवस्था की स्थिति, कार्यक्रमों हेतु अनुमति त्योहार एवं कार्यक्रम प्रबंधन (समन्वय- सावधानियों) के संबंध में चर्चा, ट्रैफिक मैनेजमेंट (रोड ऐक्सिडेंट की संख्या, रोकने के उपाय, नया प्रयोग यदि कुछ किया गया) पर बात होगी।

कलेक्टरों से चर्चा पर इन बिंदुओं पर होगा फोकस

एजेडा के मुताबिक, कलेक्टर कांफ्रेस में चर्चा और प्रजेंटेशन के लिए कई बिंदुओं के आधार पर एजेंडा तय किया गया है। इनमें कुछ प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं। राजस्व मामले की निगरानी, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, रिकॉर्ड सुधार, अन्य राजस्व मामले। डिजिटल फसल सर्वेक्षण सहित फसल सर्वेक्षण, जियो रेफरेंस भू- नक्शा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वच्छ भारत मिशन, (एसबीएम) नेशन रूरल लाईवलीहुड मिशन (एनआरएलएम) अमृत सरोवर योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम जन आयुष केंद्र, आयुष्मान भारतः स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र, राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन, चिरायु योजना, मोतियाबिंद योजना, एनआरसी (पोषण पुनर्वास केंद्र) प्रगति, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस योजना, एनएचएम में निधि उपयोग और रिक्ति की स्थिति, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम सहित अन्य बिंदु शामिल हैं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *