सीएम साय ने शाह को बताया, नक्सलियों पर लगाम लगाने उठाए सख्‍त कदम, गृहमंत्री ने कहा- केंद्र हर कदम पर छत्‍तीसगढ़ के साथ

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायपुर : नक्सलियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में केंद्र सरकार हर कदम पर राज्य सरकार के साथ खड़ी है। राज्य को संसाधनों की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ चर्चा में यह बातें कहीं। नई दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय गृहमंत्री के निवास पर उनसे मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के दीर्घकालिक विकास के लिए बनाए गए छत्तीसगढ़ विजन @ 2047 पर विस्तार से चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने बताया कि विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में राज्य सरकार ने आठ अलग-अलग क्षेत्रों को चिन्हित किया है। इन क्षेत्रों में विकास को गति देने के लिए एक वर्किंग कमेटी का गठन किया गया है, जो नियमित रूप से आम लोगों और विशेषज्ञों से चर्चा कर एक प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर रही है।

साय ने केंद्रीय गृहमंत्री को राज्य में नक्सलियों के सप्लाई और फंडिंग नेटवर्क के खिलाफ की जा रही प्रभावी कार्रवाई के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने नक्सलियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने और उनके वित्तीय नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने नक्सल ऑपरेशन और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों के बारे में भी गृहमंत्री को जानकारी दी।

नियद नेल्लानार सहित कई योजनाएं

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि नियद नेल्लानार सहित अलग-अलग योजनाओं के जरिए आदिवासी व नक्सल प्रभावित में आधारभूत सुविधाओं का तेज़ी से विस्तार किया जा रहा है। राज्य सरकार ने इन क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विशेष अभियान संचालित किया है। मुलाकात के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की और राज्य में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

150 दिनों में 145 नक्सली मारे

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी का नतीजा है कि छत्तीसगढ़ में पिछले 150 दिनों में अलग-अलग जिले में हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बले ने 145 नक्सलियों को मार गिराया है, जबकि 500 से अधिक नक्सलियों ने लाल आतंक का रास्ता छोड़ दिया है। जून महीने में यूनिफाइड कमांड की बैठक में मुख्यमंत्री साय के सामने केंद्र व राज्य सरकार के सुरक्षा बलों के प्रमुख अधिकारियों ने यह आंकड़े पेश किए थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *