सुकमा : जिले के थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में 08 नक्सलियों को विस्फोटक सामाग्री के साथ गिरफ्तार करने में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 01 नक्सली गिरफ्तार पर पद के अनुरूप 01 लाख रूपये का इनाम घोषित है. गिरफ्तार नक्सली, सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्ग में प्लांट करने के मंशा से विस्फोटक सामाग्री रखे थे. गिरफ्तार नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के निवासी है. नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाईटर एवं 231 वाहिनी सीआरपीएफ की विशेष भूमिका रही है|
सुकमा में 1 लाख के इनामी समेत 8 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने किया गिरफ्तार
जिला सुकमा में सुरक्षा बल की संयुक्त पार्टी गस्त सर्चिंग हेतु ग्राम बैनपल्ली व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम बैनपल्ली के जंगली रास्ते में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर लुक छिप रहे थे जिनमें से पुलिस पार्टी द्वारा 08 संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया.
पकड़े गये नक्सलियों में मुचाकी लखमा पिता कोसा (मिलिशिया सदस्य) उम्र 40 वर्ष निवासी बैनपल्ली पिनपारा थाना जगरगुण्डा कुंजाम देवा पिता हड़मा (मिलिशिया सदस्य) उम्र 35 वर्ष निवासी बैनपल्ली पुजारीपारा थाना जगरगुण्डा उईका हुर्रा पिता मल्ला (मिलिशिया सदस्य) उम्र 42 वर्ष निवासी बैनपल्ली पुजारीपारा थाना जगरगुण्डा कलमु विज्जा पिता पोदिया (मिलिशिया सदस्य) उम्र 40 वर्ष निवासी बैनपल्ली टेकापारा थाना जगरगुण्डा मुचाकी पाला पिता जग्गु (मिलिशिया कमाण्डर, ईनामी 01 लाख) उम्र 33 वर्ष निवासी बैनपल्ली पुजारीपारा थाना जगरगुण्डा, मड़कम सन्नु पिता सिनाल (मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर) उम्र 40 वर्ष निवासी बैनपल्ली टेकापारा थाना जगरगुण्डा, मुचाकी सुदरू पिता सुकलू (मिलिशिया सदस्य) उम्र 25 वर्ष निवासी बैनपल्ली पिनपारा थाना जगरगुण्डा, कलमू चैतु पिता मंगडू(मिलिशिया सदस्य) उम्र 28 वर्ष निवासी बैनपल्ली टेकापारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा होना बताया|
पूछताछ करने के बाद तलाशी लेने पर पकड़े गये संदिग्धो के कब्जे से 01.मुचाकी लखमा पिता कोसा के कब्जे से एक सफेद रंग के गमछे में बांधकर रखा हुआ 02 नग जिलेटिन राड, 01 नग डेटोनेटर, काला रंग कार बिजली वायर आधा मीटर, 02. कंुजाम देवा पिता हिडमा के कब्जे से गुलाबी रंग के गमछे में बांधकर रखा हुआ 01 नग जिलेटिन राड, 01 मीटर कोर्डेक्स वायर, 03. उईका हुर्रा पिता मल्ला के कब्जे से एक सफेद लाल काला रंग के गमछे में बाधकर रखा हुआ कोर्डेक्स वायर, आधा मीटर बिजली वायर, 02 नग पेंसिल सेल, 04.कलमू विज्जा पिता पोदिया के कब्जे से एक सफेद रंग के गंमछे में बांधकर रखा हुआ 01 नग जिलेटिन राड, 02 नग डेटोनेटर, 02 नग पेंसिल सेल, 05.मुचाकी पाला पिता जग्गु के कब्जे से एक हरे रंग के पॉलिथिन में रखा हुआ लगभग 100 ग्राम बारूद, 01 नग माचिस, 06.मडकम सन्नु पिता सिनाल के कब्जे से एक लाल काले रंग के गंमछे में बांधकर रखा हुआ टाप टाईगर बम 02 नग, 01 नग माचिस, 07. मुचाकी सुदरू पिता सुकलु के कब्जे से एक गुलाबी रंग के पॉलिथिन में रखा हुआ लगभग 100 ग्राम बारूद, 01 नग माचिस, 01 नग डेटोनेटर, 08. कलमू चैतु पिता मंगडू के कब्जे से एक पीले रंग के पॉलिथिन में रखा हुआ टाप टाईगर बम 02 नग, माचिस 01 नग, बरामद हुआ। उपरोक्त सामाग्री रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर मिलिशिया होना तथा प्रतिबंधित माओवादी संगठन में कार्य करना तथा बड़े नक्सलियों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से रखना बताये। उक्त कृत्य विधि विरुद्ध पाये जाने से सभी के खिलाफ थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 22/2024 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए दिनांक 13.09.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया.उपरोक्त घटना में शामिल अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है|