प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और गांजा के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

सरगुजा : जिले की कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 210 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और 700 ग्राम गांजा बरामद किया है बरामद नशीले सामान की कुल कीमत करीब 2 लाख 24 हजार रुपए आंकी गई है

यह कार्रवाई 11 अप्रैल को घुटरापारा नहर मेड़ रोड अंबिकापुर में की गई जहां आरोपी विकम गढ़वाल सफेद रंग के झोले में नशीले इंजेक्शन और गांजा लेकर नशेड़ियों को बेचने की फिराक में था मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के पास से 110 नग Buprenorphine Injection (220 ml) और 100 नग Pheniramine Maleate Injection (1000 ml) सहित कुल 210 इंजेक्शन (1220 ml) बरामद किए गए साथ ही 700 ग्राम गांजा भी मिला आरोपी की पहचान विकम गढ़वाल निवासी खैरबार थाना अंबिकापुर के रूप में हुई है।

पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह इन नशीले पदार्थों को शहर में खपाने की योजना बना रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20 और 21(सी) के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया है।इस कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार साइबर सेल प्रभारी शिशिरकान्त सिंह और उनकी टीम के अन्य जवानों की अहम भूमिका रही।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *