11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर| कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र में कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली एक स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। एसईसीएल कर्मी की बेटी ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया, इस बात का पता नहीं चल सका है। छात्रा एसईसीएल के विभागीय काॅलोनी ऊर्जा नगर में अपने परिजनों के साथ रहती थी। मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

दीपका थानांतर्गत एसईसीएल के विभागीय काॅलोनी ऊर्जा नगर में गुरुवार को डीएवी पब्लिक स्कूल की 11वीं की छात्रा कुमारी गार्गी ने आत्महत्या कर ली। उसका शव घर में ही फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। गुरुवार सुबह जब परिजन उसके कमरे में गए, तो उसे फांसी से लटकता हुआ पाया। आनन-फानन में एसईसीएल कर्मी पिता रोहित नारंग ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को फांसी के फंदे से उतरवाया और घटनास्थल की जांच की। कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें छात्रा ने अपनी मां को आई लव यू कहते हुए उनसे इस आत्मघाती कदम के लिए माफी मांगी है। उसने कहा कि मां आई लव यू, मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं और इस कदम के लिए आपसे माफी चाहती हूं।

मृत छात्रा के पिता रोहित नारंग ने बताया कि गार्गी पढ़ाई-लिखाई में होशियार थी। कुछ ही दिनों में उसके फाइनल एग्जाम होने वाले थे, जिसकी तैयारी में वो लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि बुधवार रात उससे बात हुई थी, जिसमें बिल्कुल ऐसा नहीं लगा कि वो इस तरह का कोई कदम उठा सकती है। उन्होंने कहा कि सुबह 5 बजे जब वे बेटी के कमरे में आए, तो पंखे पर चुन्नी से लटकी हुई उसकी लाश मिली। पुलिस ने कहा कि छात्रा ने खुदकुशी क्यों की, इसकी जांच की जा रही है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *