बिलासपुर : जिले में 14 दिनों से लापता 13 साल के चिन्मय सूर्यवंशी की हत्या कर दी गई. गांव के ही युवक छत्रपाल सूर्यवंशी नाम के एक युवक पर हत्या का आरोप है. आरोपी ने बच्चे की हत्या करके गांव के ही प्राइमरी स्कूल में शव को फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी छत्रपाल को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.
14 दिनों से लापता था बच्चा
पूरा मामला बिलासपुर के सूर्यवंशी मोहल्ले का है. यहां रहने वाले संजय सूर्यवंशी का 13 साल का बेटा चिन्मय सूर्यवंशी आठवीं में पढ़ता था. चिन्यम 14 दिनों से लापता था. पुलिस भी बच्चे को ढूंढने में नाकाम थी. जिसके बाद गांव के सरपंच विनय शुक्ला ने बच्चे को ढूंढने वाले के लिए एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. लेकिन फिर भी बच्चे का कहीं पता नहीं चल सका था.
कॉल करके उड़ीसा में होने की बात बताई थी
बच्चे के लापता होने के बाद परिजनों ने बताया था कि घर फोन पर एक कॉल आई थी, जिसमें चिन्मय के उड़ीसा में होने की बात बताई गई थी. सूचना मिली थी कि चिन्यम के साथ 5 बच्चे और हैं. जिसके बाद पुलिस ने चिन्मय को ढूंढने की काफी कोशिश की थी. लेकिन पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी.
