चार पहिया वाहनों में तेज आवाज में गाना बजाकर स्टंट करने वाले 15 आरोपी गिरफ्तार, सभी के लायसेंस भी रद्द

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर  : राजधानी रायपुर में 27.09.2025 को सोशल मिडिया में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चारपहिया वाहनों में असुरक्षित तरिके से वाहन चलाकर स्टंट करते हुए एवं तेज आवाज में वाहन मे गाना बजाते हुए विडियों वायरल हुआ था। जिसको पुलिस द्वारा स्वयं संज्ञान में लेकर सोशल मिडिया मे डाले गये पोस्ट का अवलोकन किया गया। अवलोकन पश्चात् आईटीएमएस से सीसीटीव्ही के माध्यम से अज्ञात व्यक्तियों की पहचान कर गाड़ी नंबरों की पहचान की गई, जो कटोरा तालाब मे इकट्ठा होकर पंचशील नगर होते हुए तेलीबांधा से होकर महासमुंद रोड की ओर हाईवे मे जाते पाये गये।

जिसमें चारपहिया वाहन कमांक सीजी 04 एन डी 4931 टोयेटा फारचुनर (निकिता गवली), होन्डई आई 20 कमांक सीजी 04 पी ई 7703 (शैलेद देवांगन), महिन्द्रा थार कमांक सीजी 04 पी एल 1111 (मोहित परिहार), होन्डई केटा कमांक सीजी 04 क्यू जे 9876 (साधना पाण्डेय), टोयेटा इनोवा कमांक सीजी 14 एम बी 5555 (देवराज चौहान), महिन्द्रा एक्सयूव्ही कमांक सीजी 04 पी डी 7886 (हर्ष बिजौरा) एवं अन्य दो वाहन शामिल पाया गया जिनमें वागेश गंधर्व, वात्सल्य रंजन चौहान, देवकुमार सोनकर, रोशन गवली, राहुल गवली, भरत तारवानी, अभ्युदय मिश्रा, दिनेश दास, अभिषेक राव, वैभव खातरकर, मोहित परिहार, हर्ष बिजौरिया, प्रवीण बघेले, अभिषेक साहू, अभिनव देवांगन एवं अन्य लोग वाहन चलाते एवं बैठे पाये गये।

उपरोक्त सभी आरोपियों द्वारा लोक मार्ग पर उतावलेपन एवं असुरक्षित तरिके से वाहन चलाकर खतरनाक तरिके से सवार होकर वाहनो के सनरूफ एवं खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंटबाजी करते हुए आवगमन को अवरूद्ध करते हुए मानव जीवन को संकटाउत्पन्न कर यातायात नियमों का उल्लंघन किया है। प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ अपराध कमांक 470/2025 धारा 281 बीएनएस, 184, 122/177, 179(1), 194 (बी) (1) एमव्ही. एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया है एवं 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर प्रतिबंधक कार्रवाई पृथक से की गई है। उपरोक्त वाहनों का आरटीओं कार्यालय प्रतिवेदन भेजकर लायसेंस रद्द किये जाने की कार्रवाई की जा रही है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *