दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से हुये नवजात के अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मामले में एक महिला समेत दो आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से इनोवा क्रिस्टा कार को भी बरामद कर लिया गया है। आज सुबह 11 बजे के आसपास 18 दिन की बच्ची का अपहरण हो गया था।
दरअसल यह पूरी घटना बचेली थाना क्षेत्र की है। जहां के रेलवे काॅलोनी स्थित गंगूपारा निवासी महिला छोटी सुबह अपनी बच्ची को घर में सुलाकर पानी भरने चली गई थी। वापस घर लौटी तो बच्ची गायब थी। उसके बाद महिला ने पूरे मोहल्ले में बच्ची की तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
अपहरण की शिकायत मिलने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद पुलिस ने आसपास के जिलों में भी बच्ची की तलाश शुरू कर दी थी। इसी बीच पुलिस को अपहरणकर्ताओं की जानकारी लगी। एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने एएसपी माहेश्वर नाग, ‘सायबर सेल डीएसपी गीतिका साहू के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने कोड़ेनार थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर अपहरणकर्ताओं की कार को रूकवाया। तलाशी लेने पर एक महिला के गोद में नवजात बच्ची मिली। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।