दुर्गा विसर्जन में पथराव करने वाले 18 लोग गिरफ्तार, सिटी कोतवाली सीएसपी को जांच की जिम्मेदारी

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर| बिलासपुर में शुक्रवार तड़के दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए पथराव में अब तक 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसएसपी  पारुल माथुर ने सदर बाजार जैसे संवेदनशील जगह पर तैनात पुलिसकर्मियों की तत्काल रिपोर्ट मांगी है।सिटी कोतवाली सीएसपी को पूरे जांच की जिम्मेदारी दी है।

प्रदेश के सबसे बड़े दुर्गा विसर्जन के इस आयोजन के इतिहास में पहली बार इस तरह की घटना हुई है, जिसमें दो दुर्गोत्सव समिति के विवाद ने इतना बड़ा और घिनौना रूप ले लिया है। शहर के दुगोत्सव समिति के आयोजनकर्ता इसके लिए खुद शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं, और इस घटना के लिए समिति के पदाधिकारियों को ही दोषी मान रहे हैं। उन्होंने इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा करने और ऐसी समितियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए हरदेव लाल मंदिर में बैठक भी बुलाई है। संभवत: शनिवार को शहर के दुर्गा समिति के पदाधिकारी यह बैठक बुला रहे हैं। इस घटना के बाद शहर की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं। दरअसल, यह विवाद चांटीडीह के आदर्श दुर्गोत्सव समिति और कुदुदंड के शिव दुर्गा समिति के बीच शुरू हुआ था। सुबह चार बजे उनके बीच मारपीट हुई और कई युवक घायल हो गए। हैरानी की बात है कि भारी भीड़ के बीच इतना सब कुछ हुआ और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। या फिर पुलिस ने इसे साधारण मारपीट का मामला समझ कर नजरअंदाज कर दिया। माना जा रहा है कि पुलिस शायद उसी समय दुर्गा विसर्जन में मारपीट और गुंडागर्दी करने वाले युवकों को रोक लेती और सख्ती दिखाती तो सुबह 6 बजे दोबारा युवक इस तरह की दहशतगर्दी करते हुए तोड़फोड़ कर राहगीरों से मारपीट नहीं करते( पुलिस जो सक्रियता अब दिखाई है। वही पहले दिखाती तो दूसरी घटना होने की नौबत ही नहीं आती।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *