8.5 लाख एपीएल राशन कार्डधारियों को सस्ते कीमत पर चावल
रायपुर : छत्तीसगढ़ में लगभग 2.73 करोड़ खाद्यान्न सुरक्षा के दायरे में आ चुके हैं, इन्हें नियमित रूप से खाद्यान्न सामग्री उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से वितरित की जा रही है। इनमें प्राथमिकता में शामिल 73.41 लाख परिवारों को निःशुल्क तथा 8.5 लाख गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवारों को रियायती दर पर चावल उपलब्ध कराया जा रहा है। खाद्य विभाग द्वारा सितंबर माह के लिए खाद्य विभाग द्वारा 2.63 लाख टन चांवल, 10,181 टन नमक, 6,254 टन चना और 7,288 टन शक्कर का आबंटन जारी किया गया है।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि वर्तमान में 14,040 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें संचालित हो रही हैं और पंजीकृत राशन कार्डधारियों द्वारा अपनी पसंद के उचित मूल्य की दुकानों से राशन प्राप्त कर रहे हैं। वर्ष 2025 की अनुमानित जनसंख्या के अनुसार 89 प्रतिशत जनसंख्या का कव्हरेज हो रहा है। राशन वितरण को पारदर्शी बनाने के लिए आधार सिडिंग का कार्य भी किया जा रहा है। जिसके तहत् 99.7 प्रतिशत सदस्यों का आधार सीडिंग हो चुका है और 83 प्रतिशत ई-केवाईसी भी पूर्ण कर लिया गया है।