सीहोर में निर्माणाधीन पुल के पास मिट्टी धंसने से 3 मजदूरों की मौत, 6 लोगों के दबे होने की आशंका

Featured Latest मध्यप्रदेश

सीहोर : जिले के बुधनी से एक हादसे की खबर आ रही है. सियोगन गांव में नदी पर बन रहे पुल के पास मिट्टी धंसने से हादसा हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 मजदूरों के दबे होने की संभावना जताई जा रही है. हादसे के बाद प्रशासन मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. वहीं एक गंभीर रूप से घायल मजदूर को नर्मदापुरम  के नर्मदा अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. इस पुल का निर्माण राजलक्ष्मी देव कंसट्रक्शन नाम की कंपनी कर रही है.

मुख्यमंत्री घटना पर दुख जताया, आर्थिक सहायता का ऐलान

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करके सीहोर हादसे पर दुख जताया है. लिखा है कि सीहोर जिला अन्तर्गत बुधनी के ग्राम सियागहन में निर्माणाधीन पुलिया की मिट्टी धसकने से तीन श्रमिकों की असामयिक मृत्यु का समाचार अत्यंत ही दुखद है. बचाव दल ने एक घायल श्रमिक का रेस्क्यू कर उचित उपचार हेतु नर्मदापुरम रेफर किया है.

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें. शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से मृतकों के परिवारजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि एवं घायल श्रमिक के बेहतर इलाज हेतु निर्देशित किया है. इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन को नियमानुसार मृतकों के परिजनों को अन्य जो भी आर्थिक मदद हो सकती है, करने के निर्देश दिए हैं.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *