पलारी : छत्तीसगढ़ की पलारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार में अंग्रेजी शराब तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से मध्य प्रदेश निर्मित 35 पेटी गोवा शराब जिसकी बाजार में कीमत दो लाख रुपए हैं उसे जप्त कर लिया गया है।
इस पुरे मामले को लेकर पलारी थाना प्रभारी शशांक सिंह ने बातचीत में बताया कि, अवैध शराब के संबंध में हमे सूचना मिली, की कार से भारी मात्रा में शराब का परिवहन किया जा रहा है। जिस पर पलारी पुलिस के द्वारा नाकाबंदी करते हुए एक कार में रखी 35 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब को जप्त किया गया। आपको बता दे कि, चुनावी साल को देखते हुए शराब तस्करों के द्वारा मध्य प्रदेश से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मंगवाई जा रही है जिसे बिक्री हेतु तस्करों के माध्यम से गांव में पहुंचाया जा रहा था।