गोलीकांड के आरोपियों पर 5 हजार का इनाम, 15 सदस्यीय टीम करेगी जांच

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

पेट्रोल पंप में फायरिंग करने वाले बदमाशों की नहीं हो पाई पहचान

रायपुर| बिलासपुर में पेट्रोल पंप में गोली चलाने वाले बदमाशों की पुलिस अब तक पहचान तक नहीं कर पाई है। नाकाम पुलिस ने आरोपियों की जानकारी देने वालों के लिए पांच हजार रुपए इनाम की घोषणा की है। वहीं, SSP पारुल माथुर ने आरोपियों की तलाश के लिए 15 सदस्यीय टीम बनाई है। कोटा थाना क्षेत्र के लोरमी रोड स्थित पेट्रोल पंप में तीन नकाबपोश बदमाशों ने कट्‌टे से फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था।

मंगलवार की रात लखोदना और चंगोरी के बीच पुष्कर पेट्रोल पंप में लूट की वारदात को अंजाम देने बाइक सवार तीन नकाबपोश युवक पहुंचे थे। इस दौरान हड़बड़ी में एक युवक ने हाथ में रखे कट्‌टे से जमीन में फायरिंग कर दिया, जिसके बाद पेट्रोल पंप कर्मी दहशत में आ गए। युवक ने कट्‌टे से दूसरी गोली लोड करने का प्रयास किया। लेकिन, दूसरा राउंड लोड नहीं कर सका। इस बीच पकड़े जाने के डर से युवक बाइक लेकर फरार हो गए। इधर, इस घटना के दूसरे दिन एसएसपी पारुल माथुर घटनास्थल पहुंची, जहां उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मियों से पूछताछ की। इसके साथ ही उन्होंने सीसीटीवी फुटेज दिखाकर आसपास के ग्रामीणों से जानकारी लेने के निर्देश दिए। उन्होंने बदमाशों की तलाश के लिए एएसपी राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में 15 सदस्यी टीम का गठन भी किया है। टीम में एसडीओपी आशीष अरोरा, कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा, एसीसीयू के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, एसआइ यूएन शांत कुमार साहू, अजय वारे, प्रभाकर तिवारी, प्रधान आरक्षक नीलाकर सेठ, बलबीर सिंह, आरक्षक निखिल जाधव, दीपक यादव, गोविंद शर्मा, विरेंद्र गंधर्व, रवि श्रीवास, मिथलेश सोनवानी, दीप कंवर शामिल है।

पहचान बताने वाले को इनाम की घोषणा :- पेट्रोल पंप में लूट के प्रयास के मामले में पुलिस और साइबर सेल की टीम आरोपित की तलाश कर रही है। वहीं, इस मामले में SSP पारुल माथुर ने बदमाशों की सूचना देने वालों के लिए पांच हजार रुपए इनाम की घोषणा भी की है। उन्होंने बताया कि बदमाशों की सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *