तखतपुर : सूने घर से दिनदहाड़े अज्ञात चोर ने गहने सहित नगदी पार कर दिया। पुलिस जुर्म दर्ज कर जांच में जुट गई है। सिलतरा में खेती किसानी काम करने वाले भरत लाल साहू अपनी बेटी रूपा बेटा पुनाराम के साथ तखतपुर काम से गया था। घर में उसकी पत्नी सुनीता साहू थीं। शाम चार बजे लौटा तो सुनीता रो रही थी उसने पूछा तो बतायी कि घर में चोरी हो गई है उसके रुपये गहने को कोई अज्ञात चोर ले गया है।
उसने देखा आलमारी का दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर से चांदी की पैर पट्टी, लच्छा जिसकी कीमती करीब 18 हजार रुपये एवं 40 हजार रुपये के 500-500 रुपये के नोट को अज्ञात चोर ने पार कर दियर है। भरत लाल साहू पर की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के धारा 380, 454 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में ले लिया है।
तीन लीटर कच्ची शराब के साथ ग्रामीण गिरफ्तार
घर में अवैध रूप कच्ची शराब बेचने वाले ग्रामीण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। खपरी निवासी करन महिलांगे (20) घर में अवैध रूप से कच्ची शराब बेच रहा था। पुलिस ने छापामार कर तीन लीटर कच्ची शराब जब्त कर लिया। मामले में आबकारी एक्ट कीत धारा 34,1 क के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।