अरपा नदी में फंसे 7 युवक : मछली पकड़ने गए थे अचानक बढ़ने लगा पानी, एसडीआरऍफ़ ने नाव से बचाया

Featured Latest खरा-खोटी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के अरपा नदी में सात युवकों का दल तेज बहाव की धार में फंस गया। ये सभी युवक मछली पकड़ने गए थे, उसी समय अचानक नदी में तेज पानी आ गया और वे बहने लगे। जिसके बाद मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने इसकी सूचना एसडीआरऍफ़  को दी। जिसके बाद इन्हें सही- सलामत रेस्क्यू किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, सात युवकों का दल अरपा नदी में मछली पकड़ने गया हुआ था। इसी बीच नदी का बहाव तेज हो गया और ये सभी बहने लगे। जिसके बाद इन्होने चीख- पुकार मचानी शुरू कर दी। इनकी आवाज सुनकर वहां पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरऍफ़ की टीम को मौके पर रवाना किया गया। तेज बहाव में बहते युवकों को समय रहते एसडीआरऍफ़ टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सभी युवकों की हालत अब स्थिर है और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *