पावर कट होने से लिफ्ट में फंसा 8 साल का बच्चा, सदमे में पिता की हार्ट अटैक से हुई मौत

Featured Latest मध्यप्रदेश

भोपाल : नगर के मिसरोद से दर्दनाक मामला सामने आया है. जाटखेड़ी स्थित निरूपम रॉयल विला कॉलोनी में मंगलवार शाम अचानक बिजली गुल हो गई. इससे लिफ्ट में 8 साल का बच्चा फंस गया. यह देखकर बच्चे के पिता जनरेटर चालू कराने के लिए दौड़े, इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया और बेहोश हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.

क्या है पूरा मामला?

मंगलवार यानी 27 मई को भोपाल के जाटखेड़ी स्थित निरूपम रॉयल विला कॉलोनी में 8 साल बच्चा परिसर में ही खेल रहा था. खेलने के बाद बच्चा लिफ्ट में गया, वैसे ही पावर कट हो गया. बिजली गुल होने की वजह से बच्चा लिफ्ट में फंस गया. पिता ऋषिराज को जब सारी बात पता चली तो जनरेटर रूम की ओर भागे. इस दौरान उनके सीने में तेज दर्द हुआ, जमीन पर गिर गए और बेहोश गए. वहीं कुछ मिनटों में बिजली वापस आने से लिफ्ट फिर से चालू हो गई. लिफ्ट में फंसा बच्चा बाहर आ गया.

सोसायटी के लोगों ने जब ऋषिराज को बेहोशी की हालत में देखा तो उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया. ऋषिराज भटनागर (51) परिवार के साथ निरूपम रॉयल विला के टॉवर-1 के फ्लैट नंबर 307 में रहते थे.

 ‘3 मिनट में आ गई थी बिजली’

मिसरोद पुलिस थाने को इस मामले की जानकारी दी गई. पुलिस ने बताया कि बेटे को लिफ्ट में फंसा देख ऋषिराज भटनागर घबरा गए थे. वे गार्ड रूम की ओर दौड़े जनरेटर को चालू कराया जा सके. इसी दौरान उन्हें तेज घबराहट हुई और वे बेहोश होकर गिर गए. हादसे के करीब तीन मिनट बाद कॉलोनी में बिजली की आपूर्ति फिर से हो गई थी. लिफ्ट भी चालू हो गई और बच्चा बाहर आ गया था.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *