स्वसहायता समूह की महिलाओं के नाम पर लोन निकालकर ठगी, निजी बैंक की भूमिका भी संदिग्ध

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर| रायगढ़ में 20 महिलाओं के नाम पर लोन निकालकर 5 लाख रुपए की ठगी की गई है। आरोपी महिला ने स्वसहायता समूह की सदस्यों को लोन निकलवाने में मदद करने का झांसा देकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने फिलहाल आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जिसका नाम पालवती चौहान है। इसकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी। फिलहाल एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। बैंक के कर्मचारी भी शक के घेरे में हैं।

रायगढ़ के एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि 2018 में कसाईपाली गांव में आरोपी महिला पालवती चौहान ने स्वसहायता समूह की महिलाओं से लोन लेने के लिए फॉर्म भरवाया। फॉर्म भरने के बाद महिला ने एचडीऍफ़सी बैंक से लोन ले लिया। गांव की 20 महिलाओं ने 25-25 हजार रुपए का लोन मिलने की उम्मीद से फॉर्म भरा था, लेकिन पालवती चौहान ने अपने साथी अमरनाथ कर्ष के साथ मिलकर ठगी की घटना को अंजाम दिया।

एचडीऍफ़सी की रायगढ़ शाखा से लोन तो मिल गया, लेकिन आरोपियों ने उस रुपए का इस्तेमाल अपने लिए किया। महिला समूह को इसकी भनक भी नहीं लगी। बाद में जब महिलाओं को बैंक से लोन चुकाने के लिए नोटिस मिला, तब जाकर उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला। महिलाओं ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अमरनाथ कर्ष की तलाश जारी है। एडिशनल एसपी ने बताया कि मामले में एचडीऍफ़सी बैंक के अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है, क्योंकि जब भी किसी को लोन दिया जाता है, तो उसका पूरा ब्योरा बैंक में दर्ज होता है। वहीं आवेदक के हस्ताक्षर के बिना किसी को लोन नहीं मिल सकता। मगर एचडीऍफ़सी  बैंक में नियम के विपरीत लोन दिया गया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *