०० पैसे निकालने की फिराक में था आरोपी, उसी समय गश्त करने निकली पुलिस ने गिरफ्तार
रायपुर| राजधानी रायपुर में एटीएम तोड़ने की कोशिश कर रहे आरोपी अंशु उर्फ अंशुल दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के मोती नगर स्थित इंडसइंड एटीएम का है। शुक्रवार 26 अगस्त की रात टिकरापारा थाना पुलिस गश्त पर निकली थी, तभी उन्हें खबर मिली कि इंडसइंड बैंक के एटीएम को एक व्यक्ति तोड़ने की कोशिश कर रहा है।
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि एटीएम को तोड़ा जा चुका है और वहां से आरोपी फरार हो गया है। इसके बाद अज्ञात आरोपी की तलाश पुलिस ने शुरू की। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। इस दौरान एक व्यक्ति घनी झाड़ियों में छिपकर बैठा हुआ मिला, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। व्यक्ति ने अपना नाम अंशु उर्फ अंशुल दुबे (30 वर्ष) बताया। उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि वो यहीं टिकरापारा का रहने वाला है। आरोपी ने बताया कि उसने अपने पास रखे चाकू से एटीएम तोड़कर रकम निकालने की कोशिश की।
जुर्म कबूल करने के बाद आरोपी अंशु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से बटनदार चाकू जब्त कर लिया। उसके खिलाफ टिकरापारा थाने में अपराध क्रमांक 497/22 आईपीसी की धारा 457, 380, 427, 511, लोक सम्पत्ति का नुकसानी का निवारण अधिनियम एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी टिकरापारा थाने में धारा 307 का केस पंजीबद्ध है। वो एक महीने पहले ही जेल से बाहर आया है।