रायपुर| बीजापुर जिले में माओवादियों ने यात्री बस से दिनदहाड़े सीआरपीऍफ़ का राशन लूट लिया है। बताया जा रहा है कि, 20 से ज्यादा की संख्या में पहुंचे हथियारबंद माओवादियों ने पहले बस को रुकवाया, फिर एक-एक ग्रामीणों से पूछताछ कर तलाशी ली। ड्राइवर- कंडक्टर को धमकी दी और बस में सीआरपीऍफ़ कैंप के लिए ले जाई जा रही राशन की बोरियां उतार लिए फिर सभी माओवादी जंगल की तरफ लौट गए।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की दोपहर बीजापुर जिला मुख्यालय से नक्सल प्रभावित इलाके सिलगेर के लिए एक यात्री बस निकली। इसी बस के माध्यम से मुक्कुर स्थित सीआरपीऍफ़ कैंप में पदस्थ जवानों के लिए भारी मात्रा में आलू, प्याज और पनीर भेजा गया था। माओवादियों को इस बात की खबर लग गई थी। करीब, 20 से ज्यादा हथियारबंद नक्सली जंगल में बस के आने का इंतजार कर बैठे थे। जब बस राजपेटा के पास पहुंची तो माओवादियों ने बस को रुकवा। फिर बस की तलाशी ली। ड्राइवर- कंडक्टर से सामान के बारे में पूछा और राशन की सारी बोरियां लूट ली।
माओवादियों ने बस चालक को धमकी दी है कि अगली बार यदि सीआरपीऍफ़ या फोर्स से जुड़ा कोई भी सामान लेकर आए तो इसका अंजाम बुरा होगा। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर माओवादियों ने वारदात को अंजाम दिया है वहां से सारकेगुड़ा सीआरपीऍफ़ कैंप की दूरी महज 1 किमी है। इस वारदात के बाद सीआरपीऍफ़ के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। बीजापुर के एसपी अंजनेय वैष्णव ने, इस संबंध में अभी जानकारी ली जा रही है। जो भी तथ्य निकलेंगे, उसकी जानकारी दे देंगे।