रायपुर| बिलासपुर में हिस्ट्रीशीटर की जमकर पिटाई करने का एक विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। विडियो में युवक जेल से छूटकर आए बदमाश की बैट और लकड़ी के बत्तों से पिटाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जेल से छूटने के बाद हिस्ट्रीशीटर युवकों के साथ रंगदारी करते हुए विवाद कर रहा था, जिस पर युवकों ने उसकी ही पिटाई कर दी। हालांकि, अभी केस में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
सकरी का रहने वाला विक्की पांडेय आदतन बदमाश है उसके खिलाफ जानलेवा हमला करने, घर में आग लगाने जैसे कई आपराधिक केस दर्ज है। ऐसे ही केस में वह जेल में था। कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटा है। जेल से बाहर आने के बाद तीन दिन पहले रात में उसका मगरपारा में कुछ युवकों से विवाद हो गया, जिसका बदला लेने के लिए युवकों ने मौका पाकर उसे बीच चौक में पकड़ लिया । इसके बाद उसे बाइक से नीचे गिराया और क्रिकेट बैट, स्टिक और बत्तों से जमकर पीटा।
बताया जा रहा है कि युवक रात में घूमने निकले थे। तभी मगरपारा में विक्की पांडेय ने उन्हें रोक लिया और युवकों से रंगदारी करने लगे और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे। पैसे नहीं देने पर वह झगड़ा करने लगा। इससे गुस्साए युवकों ने अपने साथियों को बुला लिया इन युवकों ने विक्की को घेरकर पीटना शुरू किया। उसने भागने की कोशिश की, लेकिन युवकों ने घेरकर उसकी जमकर पिटाई की। इसी दौरान विडियो भी बना लिया गया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। विक्की पांडेय के खिलाफ सकरी थाने में भी कई केस दर्ज है। उसने रंगदारी करते हुए चाकू से हमला कर घर में आग लगा दिया था। इसके साथ ही ढाबा में भी विवाद करते हुए युवकों पर चाकू से हमला कर दिया था। वह लंबे समय से जेल में बंद था। कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटा है।