०० पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह लेना चाहते हैं आदिवसियों का लाभ : बघेल
०० भाजपा के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा,यह अच्छी बात है मनाएं, लेकिन यह भी बताए कि जनता को राहत कहां है
रायपुर| केरल में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वापस रायपुर लौट आए है। इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट में उन्होंने मीडिया से कई विषयों में बात की। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, 12 जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए हमारी सरकार ने प्राथमिकता से प्रयास किया।
हमें सफलता मिली, इसके लिए हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। अब इस पर डॉ. रमन सिंह आदिवसियों का लाभ लेना चाहते हैं। उनके पास तो 15 साल का कार्यकाल था, लेकिन तब तो नहीं हुआ। भाजपा के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, यह अच्छी बात है मनाएं, लेकिन यह भी बताए कि जनता को राहत कहां है। महंगाई कम नहीं हो रही, बेरोजगारी दूर नहीं हुई, 15 लाख देने का वादा पूरा नहीं हुआ, किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। लोगों के अच्छे दिन नहीं आए।
