०० आरोपियों से मोबाइल, लैपटॉप सहित 20 हजार कैश जब्त
रायपुर| दुर्ग पुलिस, एंटी क्राइम और सायबर टीम ने मिलकर अलग-अलग थाना क्षेत्र से 24 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इसमें कई आरोपी महादेव आईडी चलाने वाले बुकी भी हैं। एसपी अभिषेक पल्लव के निर्देश पर सट्टा जुआ के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए एंटी क्राइम और सायबर यूनिट सहित छावनी, जामुल, मोहन नगर, दुर्ग, नेवई, भिलाई नगर, पुरानी भिलाई और खुर्सीपार थाने की एक टीम बनाई गई थी।
टीम ने सट्टा-पट्टी और ऑनलाइन सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों को चिन्हांकित किया। इसके बाद सभी आरोपियों पर लगातार नजर रखी गई। इसमें पता चला कि कुछ लोग महादेव आईडी ऑनलाइन सट्टा कारोबार से जुड़े हैं। आरोपी जल्द चेन्नई भागने की फिराक में थे। इसके बाद पुलिस की टीमों ने सभी आरोपियों को अलग-अलग जगहों से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 20,320 रुपए नगद, सट्टा कारोबार का लेखा-जोखा, लैपटॉप और कैलकुलेटर जब्त किया है।
पुलिस के मुताबिक वाहिद खान बांसपारा दुर्ग, संदीप यादव शिवपारा दुर्ग, रिंकू सेन हटरी बाजार दुर्ग, रोहित कुमार तितुरडीह दुर्ग, विवेक मदामें ओम नगर उरला, छावनी क्षेत्र से संजय चौधरी जोन-1 खुर्सीपार, मुकेश शर्मा शंकर नगर छावनी, राजकुमार निषाद छावनी बस्ती, ललित महिलांग शंकर नगर छावनी, संजय पटवा कैंप- 2 छावनी, सुनील प्रसाद राजीव नगर छावनी, गोविंद विश्वकर्मा गौतम नगर खुर्सीपार, रिंकू गुप्ता राजीव नगर जामुल, अभिलाष चौधरी कैंप- 2 भिलाई, विजय देशलहरे बजरंगपारा जामुल, केवल जोशी लेबर कैंप जामुल, अभिषेक कुमार प्रसाद जोन-2 खुर्सीपार, राहुल चौहान पावर हाऊस भिलाई, भिलाई नगर क्षेत्र से संजय गिरी माया नगर रूआबांधा भिलाई, दीपक कुमार आदर्श पारा टंकी मरोदा भिलाई, गौतम पाल स्टेशन मरोदा नेवई, शिमास सिद्धीकी बजरंग चौक टंकी मरोदा, सौरभ कोटारे आजाद चैक रूआबांधा बस्ती, राज बांधे प्रगति नगर रिसाली को महादेव ऑनलाइन सट्टा का काम करते हुए गिरफ्तार किया गया है।