रायपुर| हुक्का पूरे प्रदेश में बैन है बिना बार लायसेंस के शराब परोसना गैर कानूनी है मगर वीआईपी रोड के रेस्टोरेंट में दर्जनों बोतलें वाइन, विस्की और बियर की मिली हैं पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापा मारा। पहली कार्रवाई वीआईपी रोड के दिया कैफे में हुई पुलिस के छापे में यहां हुक्का पिलाने, हुक्के के प्रोडेक्ट की बिक्री करते कैफे का मालिक रवि आहुजा मिला। इसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पास से बैन की गई सिगरेट के पैकेट भी मिले। दूसरा छापा माना के बेड रेस्टोरेंट और बर्न रेस्टोरेंट में पड़ा। यहां बेड रेस्टोरेंट में जितेन्द्र सागर लोगों को शराब परोसता मिला। 7 बॉटल अंग्रेजी शराब, 44 बॉटल बीयर कीमती मिली। इसकी कीमत करीब 13250 रुपए है। बर्न रेस्टोरेंट में अमित हापी और अनिल मण्डल नाम के कर्मचारियों से 2 बॉटल वाइन, 4 बॉटल अंग्रेजी शराब, 33 बॉटल बीयर करीब 17,230 रूपए की शराब मिली।
सोमवार को जिन अड्डों पर छापा मारा गया, दरअसल इन जगहों के बारे में पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। अब बर्न और बेड रेस्टाेरेंट के मालिक फरार हैं। पुलिस इनको भी ढूंढ रही है। इन रेस्टारेंट के बाहर बोर्ड पर फास्ट फूड बेचे जाने की बात लिखी है। मगर लंबे वक्त से ये शराब परोसकर यहां मुनाफाखोरी कर रहे थे। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा है कि रायपुर पुलिस ढ़ाबा, होटल, रेस्टोरेंट और हुक्का कैफे की लगातार चेकिंग कर रही है। हुक्का या शराब परोसते पाए जाने पर सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।