कांग्रेस में साहस हैं तो एक एक घोषणा पर बहस की चुनौती स्वीकार करे
कांग्रेस संचार प्रमुख के बयान पर प्रतिक्रिया
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने ने कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि झूठ बोलने वालो को सफाई देना पड़ता हैं इस बात को कांग्रेस के नेता बार बार प्रमाणित कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि भगवान श्री राम जी के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने वाले , रावण को मत मारो कहने वाले धर्म द्रोही हैं कि नही? और जनता जानती हैं धर्म द्रोही किसके परिवार का मुखिया हैं, ऐसे में चेलेंज देने वाले कांग्रेस के नेता अपने मुखिया से धर्म द्रोही की परिभाषा पूछ लें।
भाजपा प्रवक्ता नलिनीश ठोकने ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के साथ झूठ बोल कर घोषणा पत्र जारी कर छलने वाली कांग्रेस गंगाजल का अपमान कर केवल बयानबाज़ी कर रही हैं और वादा याद दिलाने पर नोटिस की नौटंकी कर रही हैं भाजपा का एक एक कार्यकर्ता कांग्रेस के झूठे घोषणापत्र की पोल खोलने खड़ा हैं यदि कांग्रेस में साहस हैं तो एक एक घोषणा पर बहस की चुनौती स्वीकार करे। उन्होंने कहा कि राजनीति के इतिहास में पहली बार हो रहा हैं कि किसी राजनीतिक दल को अपने ही किये वादे पर कसमे वादे की सफाई स्कूल के उस बच्चे की तरह देना पड़ रहा हैं जो झूठ बोलने और गलती करने के बाद सफाई देने और बहाना बनाने का काम करता हैं।