मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का लोगों ने फूल और नारियल देकर किया भव्य स्वागत, ग्राम इंदौरी में सुनी लोगों की समस्याएं

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां कई गांवों में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत वे लोगों की समस्याएं सुनेंगे। सबसे पहले सीएम भूपेश बघेल ग्राम इंदौरी पहुंचे। यहां उन्होंने चंडी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

सीएम भूपेश बघेल ने मंदिर से लेकर कार्यक्रम स्थल तक रोड शो किया, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जगह-जगह पर ग्रामीणों, महिलाओं और बच्चों ने फूल और नारियल भेंट कर भव्य स्वागत किया। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ने सड़क के किनारे पर कुछ देर रुक कर दुर्गा पंडाल में भी पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की फोटो भी भेंट की। बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जिंदाबाद के नारे लगाए। बाजे-गाजे के साथ लोग रोड शो में उनके साथ चले। युवाओं में सीएम की एक झलक पाने और फोटो लेने की भी होड़ लगी रही। सीएम ने हाथ जोड़कर सभी का अभिनंदन स्वीकार किया।

इसके बाद सीएम भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर माल्यार्पण करने के बाद राजगीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री को पारंपरिक खुमरी पहनाकर और हल भेंटकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर मंत्री मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर मौजूद रहीं। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में भारी संख्या में भीड़ उमड़ी।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इस साल बहुत अच्छी बारिश हुई है, फसल भी बहुत अच्छी हुई है, किसान खुशहाल हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमने किसानों का ऋण माफ किया और उसके बाद से हम उनके हित के लिए लगातार काम कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त दिवाली के पहले 15 अक्टूबर को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 2500 रुपए में धान खरीदी पर असहयोग के बाद भी हमने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को उनकी उपज का अच्छा दाम दिया। सीएम ने कहा कि 4 मई से भेंट-मुलाकात का सिलसिला चल रहा है। वे लोगों से मिलकर योजनाओं की फीडबैक ले रहे हैं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *