रायपुर| कांकेर जिले के ग्राम पटौद में शनिवार को बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने 2 लोगों की जमकर पिटाई कर दी। जिससे दोनों लोग घायल हो गए हैं। बाद में बच्चा चोरी की बात अफवाह साबित हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि उनमें से एक ने चोरी कर उस पैसों से शराब पी थी।
दोनों आरोपियों के नाम असलम उर्फ गोगा और जॉन डेविड (42 वर्ष) हैं। पुलिस दोनों को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले आई। इसी बीच सेन चौक का एक व्यापारी उमेश देवांगन चोरी की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचा। उसने जो सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दी, उसमें यही दोनों आरोपी लोहे की छड़ चोरी करते दिखाई दिए। इससे मामला साफ हो गया। जांच में पता चला कि व्यवसायी उमेश देवांगन के घर के सामने निर्माण के लिए रखे लोहे की छड़ को दोनों ने चुरा लिया था। आरोपी असलम कांकेर और जॉन डेविड मनकेसरी का रहने वाला है। थोड़ी देर बाद दोनों आरोपी असलम और डेविड सरोना के लिए निकले। रास्ते में उन्होंने शराब खरीदी और ग्राम पटौद में ऑटो साइड में लगाकर दोनों शराब पीने लगे। इसी दौरान जनपद सदस्य कुमार मरकाम वहां पहुंचे और ऑटो हटाकर साइड देने को कहा। दोनों आरोपी शराब के नशे में धुत थे। दोनों अपनी सनक में जनप्रतिनिधि से गौलीगलौज और विवाद करने लगे। ये देख वहां भीड़ जमा हो गई। इधर इसी बीच किसी ने बच्चा चोरी की अफवाह फैला दी और लोग दोनों को जमकर पीटने लगे।
इनमें से किसी ने तुरंत कांकेर थाना पुलिस को खबर की। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को लोगों से छुड़ाया और ऑटो जब्त कर लिया। इसके बाद दोनों को थाने लाया गया और पूछताछ की गई, तो सारा मामला साफ हो गया। इधर थाने पहुंचे गांववालों का कहना था कि आरोपियों ने एक बच्चे को दौड़ाया था, इसलिए उन्होंने उसे बच्चा चोर समझ लिया। कांकेर थाना प्रभारी शरद दुबे ने किसी भी संदिग्ध के दिखाई देने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग खुद कानून को हाथ में न लें। इधर व्यवसायी ने अपनी दुकान से 3 बंडल छड़ चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई है। आरोपी जॉन डेविड ने बताया कि एक और युवक ने भी छड़ को ऑटो में लोड करने में मदद की थी। छड़ को मस्जिद के पास एक बंद दुकान के सामने रखा गया है।