रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक तथा पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे कुशल राजनीतिक संगठक थे। उन्होंने अपनी संगठन क्षमता के बूते राजनीतिक दल की स्थापना की और मुख्यमंत्री बने। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का निधन समाजवादी विचारधारा की गहरी क्षति है। हम दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।