ट्रक चालक और हेल्पर को मार दिया चाकू, हंगामे के बाद आरोपियों पर केस दर्ज चार गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

अस्पताल में भर्ती हेल्पर और ड्राइवर पर ऍफ़आईआर ,

रायपुर| बिलासपुर में ट्रक चालक और हेल्पर को चाकू से जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, पुलिस ने इस केस में पहले जिन्होंने चाकू मारा था उन्हें ही पीड़ित बताकर गंभीर रूप से घायल चालक को आरोपी बना दिया। बाद में जब घटना की सच्चाई सामने आई, तब पुलिस ने आननफानन में हमलावरों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार सीपत क्षेत्र के ग्राम कौड़िया निवासी अशोक कुमार केंवट ट्रक में हेल्पर का काम करता है। बीते 23 अक्टूबर की रात वह ट्रक ड्राइवर परमानंद साहू के साथ ट्रक क्रमांक सीजी 10 AV 6785 में दिवाली त्यौहार के एक दिन पहले बच्चों के लिए पटाखा पहुंचाने ट्रक लेकर गांव पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ट्रक को गांव के सांई मंदर के पास खड़ेकर उतर रहे थे। तभी वहां ललित यादव, नूतन राठौर, ब्यास राठौर एवं अजय यादव आए और ट्रक खड़ी करने को लेकर गाली देते हुए मारपीट करने लगे।
इस दौरान हेल्पर अशोक ने उन्हें गाली देने से मना किया। तब युवकों ने उनकी पिटाई करते हुए ट्रक में तोड़फोड़ कर दी। वहीं, युवकों ने मिलकर जान से मारने की धमकी देते हुए अशोक और परमानंद पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया। चाकू के हमले से परमानंद भी जख्मी हो गया।
इस हमले में अशोक केंवट गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। वहीं, परमानंद भी खून से लथपथ घायल पड़ा था। उनकी हालत देखकर उसके भाई रामेश्वर केंवट ने एंबुलेंस मंगाकर उन्हें इलाज के लिए सिम्स पहुंचाया, जहां अशोक की गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया। इधर, हमला करने वाले युवक वारदात के बाद सीपत थाना पहुंच गए और उल्टा उन्होंने घायल अशोक और परमानंद के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *