गोवर्धन पूजा के अवसर पर गौठानों में दिखी रौनक

Featured Latest छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय

गौठान दिवस के रुप में सभी गौठान में हर्षोल्लास के साथ हुआ आयोजन

पातरपारा और पुसनार गौठान मे सीईओ जिला पंचायत और जनपद उपाध्यक्ष ने किया गौ वंश की पूजा अर्चना

बीजापुर| छत्तीसगढ़ सरकार के विशेष पहल पर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गौठानों में गोवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।सीईओ जिला पंचायत श्री रविकुमार साहू जनपद उपाध्यक्ष एवं सीईओ जनपद पंचायत ने की गौ.वंश की पूजा अर्चना इसी तरह नगरपालिका बीजापुर ग्राम पंचायत तुमनार, दुगोली, जैवारम, गंगालूर, चेरपल्ली, तमलापल्ली, मिंगाचल, कोडोली, फुलगुटटा, फरसेगढ़, कांदूलनार, चेरपाल, नैमेड़, गुदमा, डारापारा, कुटरु, पातरपारा, मंगापेठा, कोमपल्ली, उस्कापटनम, करकेली, सेमलडोडी, उसूर, लंकापल्ली, संकनपल्ली, मुरकीनार, चेरकडोडी, रानीबोदली, सोमनपल्ली, तालनार सहित जिले के सभी गौठानों में जनप्रतिनिधि, गौठान समिति के सदस्य, अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणों ने गौवंश की पूजा-अर्चना कर खिचड़ी खिलायी एवं गोधन न्याय योजना के अंतर्गत नियमित गोबर खरीदीए वर्मी खाद के उत्पादन सहित गौठानों में मल्टीएक्टिविटी के विषय में व्यापक चर्चा किया गया। ग्रामीणों को नियमिति रुप से गोबर गौठानों में विक्रय हेतु लाने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल दिखा। जिससे गौठानों में रौनकता दिखी। इस अवसर पर मिंगाचल गौठान में जनपद सदस्य श्री भावेश कोरसा ने समूह के सदस्यों को आजीविका कार्य करने के लिए प्रेरित किया और गौठान में संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *