नकली देशी शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर आबकारी विभाग ने मारा छापा, 60 लीटर ओपी एवं 58 लीटर मदिरा जप्त 

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

आबकारी विभाग रायपुर की   जबरदस्त कार्यवाही, मदिरा निर्माण संबंधी सामग्री जप्त

रायपुर| अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा लगातर कार्यवाही कर रही है इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने अवैध देशी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है, आबकारी विभाग की टीम में ग्राम नकटी कुम्हारी थाना खरोरा में कामता कोसले के खेत स्थित मकान में छापामार कार्यवाही की जिसमे भारी मात्रा में अवैध देशी शराब व शराब निर्माण के सामान जप्त किया है|आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत विभाग कार्यवाही कर रही है|

सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी के द्वारा दी गई निर्देश के तारतम्य में एवं कलेक्टर रायपुर श्री सर्वेश्वर भूरे  तथा उपायुक्त आबकारी ज़िला रायपुर श्री अरविंद पाटले के मार्गदर्शन में अन्य प्रान्त की मदिरा की अफरा तफरी की सूचना पर दिनांक  10/12/2022 को शाम में ग्राम नकटी कुम्हारी थाना खरोरा में कामता कोसले के खेत स्थित मकान की तलाशी लेने पर 60 लीटर ओ पी ,285 नग पाव देशी मदिरा मशाला कुल मात्रा 51.3 लीटर ,900 नग खाली शीशी ,लगभग 1000 नग होलोग्राम ,लगभग 700 नग देशी मदिरा मशाला का लेबल ,10 नग गोंद ,4 नग सूजा ,1 -1 नग पेचिस ,चढ़ी, छन्नी  को जप्त कर आरोपी कामता कोसले को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम 34(1) क ,च ,ज  34(2),59(क),36 के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया ।प्रकरण को प्रकाश में लाने में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री मति सुप्रिया शर्मा ,आबकारी उप निरीक्षक  श्री अरविंद साहू , आबकारी मुख्य आरक्षक श्री दिगम्बर बुरा ,श्री सरजू राजवाड़े ,मोतिन बंजारे  आबकारी आरक्षक रविन्द्र देवांगन एवं ड्राइवर रामनारायण साहू, लक्ष्मण निषाद ,प्रकाश साहू  साथ रहे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *