फिर एक फूल सी बच्ची की लाश मिली, भूपेश सरकार को महिलाओं की कोई फिक्र नहीं : रंजना साहू

Featured Latest खरा-खोटी छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में गृह विभाग है कि नहीं, मुख्यमंत्री मौन क्यों? : भाजपा

रायपुर। भाजपा विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती रंजना साहू ने विधानसभा थाना क्षेत्र की बीएसयूपी कॉलोनी से अपहृत बच्ची की एक हफ्ते बाद उसी कॉलोनी के गॉर्डन में क्षत विक्षत लाश मिलने की घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि इस प्रदेश सरकार में गृह विभाग है या नहीं? मुख्यमंत्री ऐसी वारदातों पर चुप्पी साधे रहते हैं, किसके संरक्षण में यह अपराध  उद्योग फलफूल रहा है। प्रदेश में छोटी छोटी बेटियां अपने आंगन तक में सुरक्षित नहीं हैं। इस बच्ची का तब अपहरण हुआ, जब वह घर के बाहर खेल रही थी। एक हफ्ते तक पुलिस ने उसे खोजने की कोई जरूरत नहीं समझी। जब उसकी लाश से बदबू फैली तब लोगों ने पुलिस को खबर दी। इस बेटी के साथ जाने क्या क्या वहशीपन हुआ, इसकी कल्पना मात्र से राज्य भर की बेटियां सहम रही हैं और उनके परिजन चिंता में हैं।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विधायक रंजना साहू ने कहा कि कांग्रेस के राज में लगातार बच्चों का अपहरण हो रहा है और बाद में उनकी लाश मिल रही है। प्रदेश में  सभी माता-पिता दहशत में हैं।बच्चे घर के बाहर खेलने में डर रहे हैं। आखिर यह कौन सी गैंग कांग्रेस सरकार आमंत्रित करती है, जो बच्चों का अपहरण कर उन्हें मार रही है और कांग्रेस की सरकार और उसकी पुलिस मूकदर्शक बनकर देख रही है। गृह मंत्रालय तो जैसे इस प्रदेश में है ही नहीं। आखिर प्रदेश के लोगों की जानमाल की रक्षा की जिम्मेदारी किसकी है और इस प्रकार से बच्चों की जो हत्या हो रही है, उस पर मुख्यमंत्री ने मौन व्रत क्यों रखा हुआ है? लोगों की जान माल की रक्षा न कर पाने वाली भूपेश सरकार को एक पल भी नैतिक रूप से सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है। इस तरह की वारदातें छत्तीसगढ़ में आम हो गई हैं। भूपेश सरकार को इन मृत बच्चों के माता-पिता का श्राप लगेगा।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *