कार से जा रहे थे कांग्रेस नेता को बदमाशों ने चलती गाडी में किया शूट
रायपुर| बिलासपुर में निगरानी बदमाश की सूची में शामिल कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। संजू की हत्या शाम चार बजे के करीब सकरी बाईपास चौक में उस वक्त की गई जब वो फार्म हाउस से अपने घर लौट रहा था। एक ब्रेकर के पास उसकी एमजी हेक्टर कार धीमी हुई और दोनों तरफ से हमलावरों ने गोलियां चलाईं। संजू के सिर और शरीर पर तीन से अधिक गोलियां लगी और उसकी वहीं मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस का पूर्व जिला महामंत्री संजू त्रिपाठी अपने तावाताल गांव के फार्म हाऊस से लौटकर बिलासपुर के कुदुदंड इलाके में स्थित अपने घर जा रहा था। वो अभी बिलासपुर-मुंगेली रोड पर सकरी बाईपास के पास पहुंचा था। इसी दौरान 2 कार में कुछ बदमाश पहुंचे और स्पीड ब्रेकर के कारण धीमी हुई कार पर ताबड़तोड़ फायर किए। संजू गाड़ी चला रहा था यह हमलावर जानते थे, इसलिए उन्होंने ड्राइविंग सीट की ओर की खिड़की से सीधे संजू के सिर पर फायर किए। कार की दूसरी ओर की विंडो के शीशे भी टूटे हुए हैं, लिहाजा लग रहा है कि फायरिंग दोनों तरफ से की गई थी। 6 से अधिक फायर किए जाने की बात सामने आ रही है।
घटना के बाद फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर अफरा तफरी मच गई। आस-पास के लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। वहीं इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को भी गई दी। जिसके बाद एसएसपी पारुल माथुर समेत पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। परिजनों को भी इस बारे में जानकारी दे दी गई है। कहा जा रहा है कि बदमाशों ने अपना चेहरा ढंक रखा था। जिसके चलते लोग उन्हें नहीं देख पाए हैं। कुछ लोगों के मुताबिक हमलावर दो कारों में सवार थे, लेकिन यह हमला इतने तेजी से हुआ कि लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही हमलावर भाग निकले।
जहां घटना हुई है, वहां आसपास ठेला-खोमचा लगाने वाले अधिकांश लोग दहशत में दुकानें बंद कर जा चुके थे, लेकिन कुछ प्रत्यक्षदर्शी अभी भी वहां हैं। इन लोगों के मुताबिक फायरिंग के बाद दो कार तेजी से दो अलग-अलग दिशा की ओर जाती दिखाई दी। इसमें एक कार बिलासपुर की ओर जबकि दूसरी कार पेंड्रीडीह बाईपास की ओर निकली। लोगों का अनुमान है कि इन कारों में बदमाश हो सकते हैं।जिस तरह से चलती कार में संजू के सिर पर ताबड़तोड़ फायर किए गए हैं, उससे पुलिस को पूरा संदेह है कि यह काम किसी प्रोफेशनल शूटर्स का ही है। कार के धीमे होते ही सामने वाले को संभलने का मौका नहीं देना और एक के बाद एक बिना हिचके भरी सड़क पर गोलियां चलाना, किसी अनाड़ी हत्यारे का काम नहीं हो सकता। इसके साथ ही जिस तेजी से हमलावर निकले उससे भी अनुमान लगाया जा रहा है कि ये लोग सुपारी किलर हो सकते हैं, जो दूसरे राज्य से यहां आकर वारदात कर भाग गए हों। पुलिस ने कई स्थानों पर अपनी टीम भेजी है। पुलिस ने मौके से गोलियों के टुकड़े बरामद किए हैं। फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया है।