हितग्राहियों ने 33 केवी उपकेंद्र का किया विरोध , हितग्राहियों ने कहा कि किसी भी शर्त पर बनने नही दिया जाएगा

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

पूर्व मे भी आरडीए और रायपुर कलेक्टर से कर चुके हैं शिकायत 

रायपुर। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस- 2 हितग्राहियों ने मंगलवार को कॉलोनी के अंदर प्लेग्राउंड मे बन रहे 33 केवी के उपकेन्द्र का प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया और रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) के खिलाफ नारे लगाए। हितग्राहियों ने कहा कि नक्शे के आधार पर यहां फ्लैट्स रखरीदा गया है जो रेरा से एप्रुबड है। गेट नंबर 1 और 2 के पास करीब 41 हजार स्क्वायर फीट जमीन फ्लेग्राउंड और गार्डन के लिए निर्धारित है। इस जमीन पर पूर्व में आरडीए ने करीब 21 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर अंडर ग्राउंड पानी टंकी और ट्रांसफार्मर बना चुका है, अब बची हुई करीब 20 हजार स्क्वायर फीट में 33 केबी का उपकेंद्र बनाने की तैयारी में है। सोमवार को जब विधुत विभाग और आरडीए निरीक्षण करने कॉलोनी पहुंचे तो हितग्राहियों ने जमकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि किसी भी शर्त पर यहां उपकेंद्र बनने नही दिया जाएगा। जब तक अपना हक नही मिलेगा आंदोलन जारी रहेगा।

आपको बता दे कि इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस- 2 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 2416 आठ मंजिला आवासीय फ्लैट्स बने हुए हैं। अभी तक करीब 600 से अधिक हितग्राही रहने आ गए हैं। महिलाओं ने कहा कि उपकेंद्र बनने से बच्चों का खेलकूद का मैदान खत्म हो जाएगा। हमारे बच्चे खेलने के लिए कहां जाएंगे। कॉलोनी की महिलाएं भी इस लड़ाई में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। भविष्य में करीब 15 हजार परिवार यहां बसने वाला है। इस स्थिति में कॉलोनी के अंदर ऐसा कोई एक बड़ा पार्क नहीं जहां सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन किया जा सके। हितग्राहियों ने कहा कि इसकी लिखित शिकायत आरडीए और रायपुर कलेक्टर से किया जा चुका है। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नही हुई है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो कॉलोनीवासी उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस घटना क्रम मे मुख्य रूप से चंद्रशेखर प्रसाद, दिलीप सोनी, अनिल थारवानी, तुलसी सेन, महेश गोयन, सुनिल त्रिपाठी, जितेंद्र, सरजू, संदीप तिवारी, आरएस बघेल एवं दर्जनों हितग्राही मौजूद थे।

रायपुर विकास प्राधिकरण ने नही सुनी गरीबों की फरियाद चला दिया गरीबों की उम्मीदों पर बुलडोजर

बिना सूचना के ठेला दुकानों को तोड़ा जहां वर्तमान में रहवासियों के लिए रोजमर्रा की जरुरत की सामग्रियों के लिए कैम्पस के बाहर ठेलागाड़ी लगाकर हितग्राहियों के निस्तार के हिसाब से दुकानें लगाई गई थी जिसे आज सुबह बिना सूचना दिए एका एक तोड़फोड़ कर दिया गया जिससे उन छोट दुकानदार जो ठेलागाड़ी में दुकानदारी कर रहे थे काफी नुकसान व दिक्कतों से जूझना पड़ा। साथ ही अपना और अपने परिवार के भरण पोषण के लिए असहाय महसूस कर रहे हैं। इस प्रकार तोड़ फोड़ को लेकर रहवासियों ने रायपुर विकास प्राधिकरण का विरोध करते हुए शासन से उचित कार्यवाही की मांग की है। न्याय न मिलने पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य बताया।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *