बिलासपुर : उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान में चल रहे खेल महोत्सव में सुंदरम और मधुरम टीम के बीच जबरदस्त भीड़ंत जारी है। प्रथम सोपान में जहाँ सुंदरम के 40 अंक के मुकाबले मधुरम 22 अंक पर थे वहीं आज द्वितीय सोपान के दूसरे दिवस यह फासला बहुत कम का रह गया है। आज प्रथम पहर के खेल समाप्ति तक सुंदरम के 55 अंक है तो मधुरम मे भी 48 अंक अर्जित करने में कामयाबी हासिल कर लिया है।
खेल महोत्सव के द्वितीय सोपान के दूसरे दिन का खेल प्रशिक्षणार्थियों के भारी जोश के साथ संपन्न हुआ। द्वितीय दिवस 200, 400, 800 मीटर दौड़, भाला फेंक के साथ-साथ त्रिकूद तथा लम्बी कूद खेलों का आयोजन किया गया। 200 मीटर महिला वर्ग की दौड़ में मधुरम निकेतन का बोल बाला रहा इस निकेतन के शीबा जायसवाल ने पताका फहराया तो इसी मधुरम निकेतन के ही दीपिका धुर्वे ने द्वितीय स्थान पर कब्जा किया वहीं तीसरे स्थान में सत्यम निकेतन के तापसी को मिला। इसी प्रकार पुरूष वर्ग 200 मीटर दौड़ में सत्यम निकेतन के देवकरण साहू ने बाजी मारा तो अजय कुमार सुंदरम निकेतन द्वितीय स्थान पर रहे तो तीसरे स्थान से शिवम निकेतन के शिवकुमार को संतुष्ट करना पड़ा। इसी तरह 800 मीटर पुरुष वर्ग में सुंदरम निकेतन को महावीर साहू ने प्रथम स्थान दिलाया तो दूसरे पायदान पर मधुरम निकेतन को पहुंचाने में योगेश प्रताप को सफलता मिली वहीं तीसरे स्थान तुषार ध्रुव सत्यम निकेतन रहा। उक्त दौड़ स्पर्धा के बाद भाला फेंक में चारों निकेतन आमने सामने हुए भाला फेंक के महिला वर्ग में सुंदरम निकेतन को रेशमा तिरंगा ने जीत दिलाया तो मधुरम निकेतन से विमला कुजूर दूसरे और मधुरम निकेतन के ही गीता डाहिरे तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह पुरूष वर्ग में सौरम सागर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करके मधुरम को जीत का तमगा पहनाया तो दीपेश भारद्वाज अपने सत्यम निकेतन को दूसरा स्थान ही दिला पाया वहीं सत्यम निकेतन के अमन तिग्गा को तीसरा स्थान पर संतोष करना पड़ा।
आज खेल के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रमाकांति साहू, आचार्य प्राध्यापक मनोज सिंह, डॉ महालक्ष्मी सिंह, डॉ. ए. के. पोद्दार, डॉ रमणा राव, डॉ छाया शर्मा, श्रीमती अंजना अग्रवाल, डॉ सुदेशना वर्मा, डॉ चन्दना पॉल, डॉ मनिषा वर्मा, डॉ. अजीता मिश्रा, एन. एम. रिजवी श्रीमती रीमा शर्मा, डॉ. संजय आयदे, श्रीमती प्रीति तिवारी, राजेश गौरहा, डॉ सौरभ सक्सेना, डॉ रजनी यादव, डॉ डी.के.जैन, श्रीमती नीला चौधरी, करीम खान, राजकुमारी महेन्द्र, अभिषेक शर्मा, डॉ सलीम जावेद, वंदना रोहिल्ला, डॉ. गीता जायसवाल, विद्याभूषण शर्मा, पवन पाण्डेय, रश्मि पाण्डेय, सुश्री आशा बनाफर दुष्यंत चतुर्वेदी, निधि शर्मा, श्रीमती संतोषी फर्वी अश्वनी भास्कर, कमल देवांगन, भगवती कश्यप, सोनल कुशवाहा, गीतू गुरूद्वान, राघवेन्द्र अधिकारी, संजय कुमार जायसवाल, सुखनंदन लाल साहू मुरारी, जयेन्द्र, दाउ लाल अनंत, आदि आचार्य वृंद सहित समस्त कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी खेल संयोजक करीम खान ने दिया।