रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हुक्का बार को लेकर लेकर ट्वीट किया है, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ में हुक्का बार पूरी तरह से बैन हों चूका है, हुक्का बार संचालन पर राज्य में गैर जमानती अपराध के तहत कार्रवाई की जाएगी|
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि, हमें सभी बच्चों को अपने बच्चों की तरह ही समझना होगा। प्रदेश में हुक्का बार संचालन अवैध घोषित करने का निर्णय हमारे युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी रोक एवं राज्य में एक स्वस्थ वातावरण के निर्माण की दिशा में एक ठोस कदम है। हुक्का बार संचालन अब गैर जमानती अपराध है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने देर रात आदेश जारी करते हुए कहा है कि पूरे प्रदेश में अब हुक्का बार संचालन करते पाए जाने पर गैर-जमानती अपराध दर्ज किया जाएगा, ये अब पूरे प्रदेश में तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है|