दोहरे हत्याकांड में हुआ बडा खुलासा, मृतक असलम ने सैक्स पॉवर बढ़ाने की खाई थी टेबलेट

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर : रायपुर के संतोषी नगर इलाके से लगे बृज नगर में नयी नवेली दुल्हन को दुल्हे ने बेरहमी से की गई हत्या में बड़ा ही चौकाने वाला खुलासा हुआ है, दरअसल इस बड़ी घटना के पीछे जो वजह है वह दुल्हे के द्वारा सेक्स पॉवर बढ़ाने की दवा का सेवन होना बताया जा रहा है| रायपुर एसएसपी ने इस बात की पुष्ठि किया है|

राजधानी रायपुर के ब्रिजनगर में हुए दोहरे हत्याकांड में मृतक असलम द्वारा सैक्स पॉवर बढ़ाने की मैनफोर्स टेबलेट का सेवन किया था, एसएसपी रायपुर ने इस बात की पुष्टि किया है| गौरतलब है कि  2 दिन पहले जिस कपल की लव मैरिज हुई, मंगलवार की रात दोनों की लाशें मिली हैं। घर के कमरे में दोनों खून से लथपथ मिले। नई नवेली दुल्हन के सीने पर वार किया गया, दूल्हे की गर्दन पर भी बड़ा जख्म है। पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद पति ने युवती पर वार किया फिर लड़की ने भी उस पर हमला किया जिसके चलते दोनों की मौत हो गई। है। राजातालाब इलाके की रहने वाली कहकशां बानो के साथ असलम का निकाह 19 फरवरी को हुआ था। बृज नगर स्थित मकान के कमरे से दोनों की लाश मिली है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *