amit-chimnani

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस राज में पॉलिसी पैरालिसिस: अमित चिमनानी

Featured Latest खरा-खोटी छत्तीसगढ़

रायपुर| आर्थिक सर्वेक्षण में  प्रति व्यक्ति आय 10 प्रतिशत से बढ़ने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा कि 10 प्रतिशत आय बढ़ने पर इतराने वाली कांग्रेस सरकार से हमारा प्रश्न है कि जब 2003 में छत्तीसगढ़ की गिनती बीमारू राज्य  में होती थी प्रदेश का बजट केवल 6 हजार  से 9 हजार करोड़ रुपए था सरकार के पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं थे राज्य की खुद की कोई आय नहीं थी केंद्र से भी कोई खास मदद नहीं मिलती थी ऐसे चुनौती के समय में भी भाजपा की सरकार में 15 वर्षों में प्रति व्यक्ति आय लगभग 18 प्रतिशत तक बढ़ती रही।

प्रति व्यक्ति आय महज 10 प्रतिशत बढ़ना कांग्रेस के कुशासन का परिणाम

अमित चिमनानी ने कहा 2003 में प्रति व्यक्ति आय 12 हजार रु थी  जबकि भाजपा के शासन जाते-जाते वह 92 हजार रुपए हो चुकी थी आज तो प्रदेश का बजट एक लाख करोड से ज्यादा हो गया है राज्य की खुद की आय लगभग 50 हजार करोड है केंद्र से भी ₹50 हजार करोड़ मिलते हैं ऐसे में प्रति व्यक्ति आय महज 10 प्रतिशत बढ़ना कांग्रेस के कुशासन का परिणाम है गलत नीतियों का परिणाम है छत्तीसगढ़ पॉलिसी  पैरालिसिस से  गुजर रहा है जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *