कांकेर। कांकेर लोकसभा के पूर्व सांसद स्व. श्री सोहन पोटाई को श्रद्धांजलि देने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव आज उनके गृहग्राम बाबू दबेना पहूंचे। स्व. श्री पोटाई को श्रद्धांजलि देते हुए श्री साव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से चार बार कांकेर लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले श्री पोटाई इस क्षेत्र में आदिवासियों की मुखर आवाज थे। उन्होने अपने कार्यकाल में कांकेर लोकसभा के विकास के लिए समुचित आवाज उठाई ।
स्व. श्री पोटाई के जाने से आदिवासी समाज ने अपना एक कददावर नेता खो दिया है जो समय-समय पर आदिवासियों की समस्याओं को लेकर आवाज उठाते थे। श्री साव ने स्व. श्री पोटाई के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में भगवान मृतात्मा को शांति प्रदान करे व शोक संतप्त परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। दुःख की इस घड़ी में भारतीय जनता पार्टी स्व श्री पोटाई के परिजनों के साथ खड़ी है ।
श्री साव के साथ राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया, भाजपा जिला संगठन प्रभारी यशवंत जैन, पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा, सुमित्रा मारकोले सहित भाजपा के अन्य नेता व कार्यकर्ता भी शोक संतप्त परिजनों के दुख में शामिल होने व उन्हें सांत्वना देने बाबू दबेना पहूंचे थे ।