नाला के साफ-सफाई और गहरीकरण से भू-जल स्तर में होगी वृद्धि : कलेक्टर डॉ. भुरे

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

संघरी और भोथली नाला का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

बेनीडीह अमृत सरोवर में पचरी निर्माण के दिए निर्देश

रायपुर| राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के अंतर्गत रायपुर जिले में नरवा योजना के तहत आरंग विकासखण्ड में  नालों को जीर्णोद्धार के लिए चिन्हांकित किया गया है। इन नालों में हो रहे। साफ-सफाई,गहरीकरण, रिचार्ज पीट निर्माण सहित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करने आज कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे पहुंचे।निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा और सहायक कलेक्टर श्री जयंत नाहटा सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने उन जगहों का निरीक्षण किया जहां पर साफ-सफाई,गहरीकरण, रिचार्ज पीट निर्माण आदि विभिन्न कार्य हो रहा है।इसके होने से आसपास के क्षेत्र में जलस्तर बढ़ेगा।जिसका लाभ दूसरी फसल के रूप में किसान ले पाएंगे। कलेक्टर डा. भुरे सबसे पहले ग्राम अमेठी पहुंचे, वहां उन्होंने संघरी नाला में पर्कोलेशन टैंक कार्य और रिचार्ज पिट का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने ग्रामीणजनों से चर्चा भी की।

इसके पश्चात कलेक्टर बेनीडीह, गुल्लू तथा अकोलीकला(भा)भी पहुंचे।बेनीडीह में उन्होंने अमृत सरोवर का निरीक्षण करते हुए सरोवर में पचरी निर्माण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।इसी तरह गुल्लू के भोथली नाला पर चल रहे नाला सफाई एवं गहरीकरण का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी और जनपद सीईओ को नाला की अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि नाला की जमीन को मुक्त करने से नाला की चौड़ाई  तथा पानी का प्रवाह की मात्रा में भी वृद्धि होगी।इससे भू-जल स्तर पर आवश्यक सुधार होगा।इसका लाभ क्षेत्र के लोगो को मिलेगा।इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा में कहा कि नरवा योजना का मूल उद्देश्य भूमिगत जल की बढ़ोतरी है। यह तभी हो पाएगा जब हमारे जल स्रोतों का जीर्णोद्धार हो उन्हें संजीवनी मिल सके। उन्होंने कहा कि भूमिगत जल में सुधार आने का बढ़िया परिणाम आपको दूसरी फसल के रूप में मिल सकेगा। जहां कहीं भी नाला जीर्णोद्घार का कार्य बेहतर तरीके से हुआ है वहां पर भूमिगत जल का स्तर बढ़ा है।उल्लेखनीय है कि आरंग ब्लाक में चिन्हांकित नाले अपने मूल रूप में वापस आ रहे हैं और धीरे-धीरे से भूमिगत जल में वृद्धि होने की संभावना बढ़ी है। इसका लाभ आने वाले वर्षों में किसानों को मिलेगा।

कोसरंगी के रीपा और अकोलीकला के गौठान का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

कलेक्टर डॉ. भुरे ने नाला निरीक्षण के बाद कोसरंगी में बन रहे ग्रामीण औद्योगिक पार्क का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्क में युवाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने वाली योजनाओँ को यथाशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।इसी तरह ग्राम अकोलीकला के गौठान में अव्यवस्थित कार्यो पर गंभीर नाराज़गी व्यक्त की।उन्होंने कहा कि शासन की राशि का दुरुपयोग किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नही की जाएगी।गौठान में जिन कार्यो के लिए शेड निर्माण किये गए है,उनका उपयोग उसी रूप में हो।जनपद सीईओ को गौठान में हितग्राहीमूलक कार्यो को यथाशीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *