vidhansabha

विधानसभा : विधायकों का वेतन भत्ता, और पेंशन संशोधन विधेयक पारित व मीडियाकर्मी सुरक्षा विधेयक भी पारित

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायपुर| बजट सत्र के 13वें दिन विधायकों का वेतन भत्ता पेंशन संशोधन विधेयक सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिसमें राज्य के पूर्व विधायकों के पेंशन और यात्रा भत्ते में बढ़ोत्तरी की गई है। संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे द्वारा लाए गए इस विधेयक में पूर्व विधायकों की पेंशन 35 हजार रुपए से बढ़ाकर 58,300 रुपए किया गया है। फिलहाल सदन की कार्यवाही गुरुवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

छत्तीसगढ़ मीडियाकर्मी सुरक्षा विधेयक 2023 सदन में आज सर्वसम्मति से पारित हो गया। हालांकि विपक्ष ने विधेयक पर चर्चा से बहिष्कार कर दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, प्रदेश के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। पत्रकार सुरक्षा कानून सर्वसम्मति से पारित हुआ है। पत्रकार जान जोखिम में डाल कर काम करते हैं। विपक्ष इस विधेयक को टालना चाहता था। उनका चर्चा में भाग नहीं लेना दुर्भाग्य जनक है। फिर भी ये विधेयक सर्वसम्मति से पारित हुआ है।

अमृतपाल के समर्थन में रायपुर में निकाली गई रैली पर भूपेश बघेल ने कहा कि, प्रशासन इस मामले को देख रहा है। आम आदमी पार्टी भाजपा की बी टीम है। जहां कांग्रेस मजबूत होती है। वहीं आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ती है।विधानसभा के बजट सत्र के 13वें दिन पूर्व सीएम रमन सिंह ने गारे पेलमा कोल ब्लॉक का मुद्दा उठाया। रायगढ़ कोल ट्रांसपोर्टेशन के रेट और टेंडर में गड़बड़ी का आरोप लगाया।

बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अमृत मिशन योजना के क्रियान्वयन नहीं होने का मामला ध्यानाकर्षण में उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कार्य योजना तक नहीं बनाई और पाइप बिछाने के लिए सड़कों को खोद दिया गया। जिससे धूल का गुबार उठता है और लोगों को अस्थमा की तकलीफ बढ़ गई है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *