केस से घबराई जॉनसन एंड जॉनसन जाएगी सुप्रीम कोर्ट, दिवालिया प्रक्रिया के लिए लगाएगी याचिका

Featured Latest अंतरराष्ट्रीय

वाशिंगटन: बेबी पाउडर से कैंसर फैलाने के मामलों में 38 हजार मुकदमे और हजारों करोड़ डॉलर के मुआवजे झेल रही अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन बचने के लिए अब सुप्रीम कोर्ट में पैंतरा आजमाएगी। अपनी इकाई एलटीएल मैनेजमेंट को दिवालिया घोषित कराने के लिए वह सुप्रीम कोर्ट से विचार करने को कहेगी।

उसका ऐसा ही एक प्रयास अमेरिका की अपीलीय अदालत जनवरी में खारिज कर चुकी है, इस पर फिर से विचार की अपील भी बुधवार को एकमत से खारिज कर दी गई है। अपील खारिज करने वाली फिलेडेल्फिया की अदालत ने कहा था कि एलटीएल मैनेजमेंट न तो वित्तीय रूप से संकट में है न ही कंपनी को दिवालिया घोषित करना कानूनी तौर पर सही होगा।

कैंसर होने पर लोगों ने मुआवजा मांगा था
उसके बेबी पाउडर और अन्य पाउडर उत्पादों से बड़ी संख्या में कैंसर होने पर लोगों ने अमेरिकी अदालतों में मुआवजे की मांग करते हुए मुकदमे दायर किए थे। इन पर आए निर्णयों में कंपनी पर हजारों करोड़ का मुआवजा ठोका गया है।

जॉनसन एंड जॉनसन कोशिश कर रही है कि अपने पर दायर 38 हजार मुकदमों को वह किसी तरह रुकवा सके। अपनी अपील खारिज होने के बाद अब कंपनी ने दावा किया है कि वह सुप्रीम कोर्ट में मामला रखेगी। साथ ही कहा कि उसके पाउडर में कोई कमी नहीं है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *