ट्रक में ठूस-ठूस कर भरे थे मवेशी, पुलिस ने नाकाबंदी की तो ट्रक छोड़कर फरार हुए तस्कर

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

कवर्धा : कबीरधाम जिले के थाना तरेगांव जंगल में मवेशियों से भरा डीसीएम ट्रक पुलिस ने पकड़ा है। तस्कर मवेशियों को भरकर एमपी की ओर जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी कर ट्रक को पकड़ा। हालांकि, इसदौरान तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हो गए। ट्रक से 19 भैंसा व भैंसी बरामद हुए हैं। जिनकी कीमत लगभग ग्यारह लाख 90 हजार बताई जा रही है।

मवेशियों को तस्कर ले जा रहे थे मध्यप्रदेश के कत्लखाना

कवर्धा जिले के थाना तरेगांव जंगल में एक ट्रक संख्या यूपी 16ईटी 9618 में चालक अवैध रूप से मवेशियों को भरकर ग्राम अंधरी कछार की ओर से मवई (म.प्र.) की ओर कत्लखाना ले जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी।

जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक व्यासनारायण चुरेन्द्र एवं हमराह स्टाप व सउनि मुकेश कुमार साहु थाना तरेगांव जंगल के हमराह स्टाप के संयुक्त टीम द्वारा ग्राम तरसिंग में नाकाबंदी लगाई।

पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर भागे तस्कर

पुलिस की नाकाबंदी देखकर करीबन 200 मीटर पहले ही तस्कर वाहन को खड़ाकर जंगल व अंधेरा का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। तलाशी लेने पर पता चला कि ट्रक में 12 भैंसा, 7  भैंसी पाए गए। मवेशियों को निर्दयता व क्रूरतापूर्वक गाड़ी में भरकर बिना चारा पानी के ले जाया जा रहा था। मौके पर जब्ती की कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया गया।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *