रायपुर| आय से अधिक संपत्ति के मामले में अमन सिंह अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को ईओडब्ल्यू कार्यालय पहुंचे। रूटीन पूछताछ के बाद अमन सिंह को ईओडब्ल्यू अधिकारियों ने जाने दिया। उनसे हर महीने की 4 तारीख को ईओडब्ल्यू कार्यालय में पेश होने कहा गया है।
अमन सिंह अपनी मर्जी से कोर्ट को बिना बताए देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकते हैं । उनकी ज़मानत शर्तों में कोर्ट को जानकारी दिए जाने के बाद ही विदेश यात्रा करने की सख्त हिदायत दी गई है । जानकारी के मुताबिक पूर्व प्रमुख सचिव का पासपोर्ट भी जमा करा लिया गया है। ईओडब्ल्यू की ओर से एक बार फिर पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस भी दिया गया है।
मंगलवार को जब अमन सिंह ईओडब्ल्यू कार्यालय पेश होने पहुंचे तो उन्होंने चेहरे को मास्क से ढक रखा था। कुछ देर हुई पूछताछ के बाद लौट गए। प्रदेश में पिछली भाजपा सरकार के दौरान अमन सिंह प्रमुख सचिव रह चुके हैं।
हाईकोर्ट से जमानत पर हैं सिंह
ईओडब्ल्यू में दर्ज आय से अधिक संपत्ति के केस में पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह और उनकी पत्नी यास्मीन सिंह को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। जस्टिस राकेश मोहन पांडेय ने उनकी अग्रिम जमानत अर्जी को मंजूर कर लिया है। करीब दस दिन पहले कोर्ट ने इस केस में फैसला सुरक्षित रखा था, जिस पर आदेश जारी किया गया है। हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद राज्य सरकार को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, सरकार उनकी गिरफ्तारी की तैयारी में थी।