बिरनपुर कांड पर प्रदेश में पसरा सन्नाटा, विहिप के बंद के आह्वान का दिखा असर

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

सड़के सुनसान और दुकानों में लटकते दिखे ताले

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में 2 समुदायों के बीच हिंसा के बाद विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया। विहिप के इस आह्वान का भाजपा ने भी समर्थन किया। पूरे प्रदेश के शहरों ही नहीं बल्कि कस्बों तक में इसका व्यापक असर देखने को मिला। बसों के पहिए थमे नजर आए, दुकानों पर ताले लटके दिखे। विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राजधानी रायपुर में सुबह ही बस में तोड़फोड़ भी की। साथ ही प्रदेश के लगभग सभी जिले में बंद का असर देखने को मिला है।

बालोद में चेंबर आफ कामर्स और बीजेपी ने किया बंद का समर्थन

बालोद जिले में बेमेतरा हिंसा को लेकर चेंबर आफ कामर्स और बीजेपी ने बंद का समर्थन किया। यहां जिले में आज हिंदू समाज की ओर से संपूर्ण जिला बंद कराया गया। जिले में जरूरी सामग्रियों की दुकानों को छोड़ सभी दुकानें सुबह से ही पूरी तरह बंद रहीं।

हर चौक पर तैनात नजर आई पुलिस

विश्व हिन्दू परिषद के साहू समाज के कार्यकर्ताओं ने बेमेतरा नवागढ़ में बंद कराया। वहीं दवा दुकान, पेट्रोल पंप, स्कूल, बस छोड़कर सभी को बंद कराया। बंद को देखते हुए सभी चौक पर पुलिस तैनात नजर आई।

प्रदेश में अआजकता का माहौल

कांकेर में हिन्दू संगठन और बीजेपी के कार्यकर्ता ने दुकानों के साथ खुले ठेलों को भी बंद कराया। बीजेपी और हिन्दू संगठन के लोगों का कहना है कि, सरकार के राज में अराजकता का माहौल है। आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है, जिस पर सुध लेकर उचित कार्रवाई करने की आवश्यकता है। वहीं जिले के भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, दुर्गुकोंदल में बंद का व्यापक असर देखने को मिला है। यहां व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूरे तरीके से बंद रहे। मामले में न्यायिक जांच कराने दोषियों पर ठोस की कार्रवाई की मांग को लेकर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपेंगे।

विहिप के कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी

महासमुंद जिले के विश्व हिन्दू परिषद और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आज सुबह से ही महासमुंद नगर को बंद करा दिया है। इसके चलते नगर में बंद का असर देखने को मिला। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए दुकानें बंद कराई। दवा, बस, पेट्रोल पंप, स्कूल-कॉलेज छोड़कर शेष दुकानें बंद रही। बंद के ऐलान को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया। पिथौरा में भी बंद का असर देखने को मिला है। सोमवार को साप्ताहिक बाजार होने के बावजूद पूर्ण बंद देखने को मिला है। विश्व हिंदू परिषद, भाजपा के नेता और कार्यकर्ता भी नगर बंद करवाए।

बैरिकेड लगाकर निगरानी कर रही पुलिस

कवर्धा जिले में बंद का असर देखने को मिला है। यहां साहू समाज और विहिप के कार्यकर्ताओं की ओर से शहर के प्रतिष्ठानों को बंद कराया गया। साथ ही भुनेश्वर साहू के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। वहीं माहौल को देखते हुए शहर के चप्पे-चप्पे में पुलिस बल तैनात रहे। कई स्थानों में बैरिकेड लगाकर पुलिस निगरानी कर रही है।

शहर की सभी दुकानें खुली दिखीं

वहीं, बिलासपुर में छत्तीसगढ़ बंद का असर नहीं दिखा। शहर की सभी दुकानें खुली दिखीं। साथ ही स्कूल-कॉलेज, बस, ऑटो समेत सभी आवागमन के साधनों पर भी बंद का कोई असर नहीं दिखा। सामान्य दिनों की तरह ही लोगों की दिनचर्या चलते नजर आई।

कोरबा में व्यापारियों ने बंद को दिया समर्थन

विश्व हिंदू परिषद और सर्व हिन्दू समाज का छग के कोरबा में भी बंद का असर दिखा। सुबह 0 बजे से टीपी नगर, निहारिका के अलावा कोरबा के मुख्य शहरों को विश्व हिंदू परिषद और सर्व हिन्दू समाज के लोगों ने बंद कराया। व्यापारियों ने भी बंद को समर्थन दिया। वहीं रैली को देखते हुए पुलिस बल काफी संख्या में तैनात रही।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *