भगवान परशुराम जयंती पर राजधानी में धूमधाम से निकाली गई भव्य शोभायात्रा

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

ढोल,बाजे, नर्तक दल, झांकी के साथ निकाली गई परशुराम जी की विशाल शोभायात्रा

रायपुर : भगवान परशुराम जयंती के शुभअवसर पर राजधानी में ब्राहमण समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली, शोभायात्रा में ब्राह्मण बंधुओं ने हाथों में पीले रंग की ध्वजा थाम भगवान परशुराम के जयकारे लगाए। इसी तरह राजस्थानी सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा गुढ़ियारी रायपुर मे श्री परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर शोभा यात्रा निकाल कर समाज को एकजुट होने का सन्देश भी दिया इस आयोजन में ब्राह्मण समाज के युवाओ एवं महिलाओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं शोभायात्रा को भव्यता प्रदान की वही  शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर  भव्य स्वागत भी किया गया|

राजधानी के मुख्य मार्गो से निकली शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

श्री गौड़ ब्राह्मण समाज परिवार एवं राजस्थानी सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा झांकी के साथ धूमधाम से शोभायात्रा श्री परशुराम भवन गुढीयारी से प्रारम्भ होकर गुढीयारी भृमण पश्चात श्री परशुराम मंदिर होते हुए अंडरब्रिज से स्टेशन चौक गुरुद्वारा, तेलघानी नाक चौक,राठौर चौक, रामसागरपारा ,सिंधी स्कूल होते हुए अग्रसेन चौक मंगलम भवन पंहुचा जहा बड़ी संख्या में ब्राहमण समाज के लोग मौजूद रहे।

भगवान परशुराम जयंती के मौके पर ब्राहमण समाज के पदाधिकारियों ने समाज को संबोधित किया तथा समाज को एकजुट होने का सन्देश देते हुए कहा कि सशक्त ब्राह्मण समाज से ही सभी धर्म, जाति व समाज को सही मार्गदर्शन और संस्कार, संस्कृति व शिक्षा को संरक्षण मिलता है। गौड़ ब्राह्मण समाज परिवार ने इस अवसर पर स्वजनों को अपना कारोबार बंद कर सहपरिवार शोभायात्रा में शामिल होने पर आभार प्रकट किया|

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *