रायपुर : डुमरतराई थोक मार्केट में दिनदहाड़े चोरी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, के कर्मचारी ने मौके का फायदा उठाकर चोरी की वारदात की थी। आरोपित सुरेश चक्रधारी ने पांच लाख 85 हजार रुपये की चोरी की थी। राजधानी के माना थाना पुलिस ने आरोपित के पास से चार लाख 72 हजार 600 रुपये जब्त किए हैं। बाकी के पैसे उसने खर्च कर दिए। इसके अलावा उसके पास से बैग में रखा ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पेन कार्ड को भी जब्त किया है।
दरअसल, माना थाने में 24 मई को अजय कुमार जयसिंघानी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने घटनास्थल व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों की जांच करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर भी लगाए। टीम के सदस्यों द्वारा दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों से भी घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर बयान लिया गया। इसी दौरान दुकान में कार्य करने वाले कर्मचारी सुरेश चक्रधारी से पूछताछ करने पर वह बार-बार अपना बयान बदल कर टीम को गुमराह करता था।
घटना में उसकी संलिप्तता होना प्रतीत हो रहा था, जिससे टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर सुरेश चक्रधारी अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः चोरी की उक्त घटना को करना स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपित सुरेश चक्रधारी ने बताया कि वह प्रार्थी के दुकान में विगत 08-09 माह से कार्य कर रहा था। घटना दिनांक को जब प्रार्थी ग्राहकों को सामान देने में व्यस्त था, इसी दौरान वह मौका पाकर दुकान के गल्ला में रखे नकदी रकम व अन्य कागजात को बैग सहित चोरी कर दुकान के दूसरी मंजिल में ले जाकर एक कार्टून में छिपा दिया था। दो दिनों तक बैग से कुछ रकम को निकालकर अपने घर ले गया था और शेष रकम को यथावत दुकान में ही छिपा कर रखा था।