फैशन सेंस के मामले में इस सुपरस्टार को कॉपी करते हैं विजय वर्मा, कहा- मैं उनकी स्टाइल पर…

Featured Latest मनोरंजन

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता विजय वर्मा इन दिनों अपनी वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। सीरीज में उन्होंने तमन्ना भाटिया के साथ जमकर इंटीमेट सीन दिए हैं, जो कि चर्चा का विषय हैं। वहीं अभिनेता तमन्ना भाटिया के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी हर तरफ छाए हुए हैं। वह डार्लिंग्स, दहाड़ जैसी सीरीज में अलग-अलग किरदारों में अपने हुनर का जादू दिखा चुके हैं। अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अभिनेता फैशन के मामले में लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं। हाल ही में विजय वर्मा ने ड्रेसिंग सेंस के बारे में बात की।

घर में रहने वाली महिलाओं का पड़ा प्रभाव
चाहे फिल्म पुरस्कार हों या फिर फैशन पुरस्कार विजय वर्मा हर शो में दिलचस्प लुक रखने का प्रयास करते हैं। हाल ही में अभिनेता ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने फैशन स्टाइल के बारे में बात की। इंटरव्यू के दौरान जब अभिनेता से पूछा गया कि उनका फैशन के प्रति इतना प्यार कहां से आता है। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं एक ऐसे घर में पला-बढ़ा हूं, जहां बहुत सारी महिलाएं हैं। मेरे आसपास मेरी मां, मेरी बहन, मेरी मामी और मेरी बुआ थीं। वे सजने-संवरने और तैयार होने को लेकर बहुत उत्साहित रहती थीं। मैं उन्हें रंगों पर चर्चा और परिधानों के बारे में बात करते हुए सुनता था, हो सकता है कि इसका मुझ पर किसी तरह का प्रभाव पड़ा हो।’

पसंद हैं शाहरुख खान
विजय वर्मा आगे कहते हैं, ‘मैं बहुत सारी कॉमिक्स और कहानी की किताबें पढ़ता था। मुझे कल्पना की दुनिया या कहानी कहने की दुनिया पसंद आई। तब घर में मैगजीन भी होती थीं, मैं पोस्टर, कैसेट कवर आदि देखता था। मेरे कमरे में बैकस्ट्रीट बॉयज का एक पोस्टर भी था, लेकिन इसके अलावा, एक बॉलीवुड सितारा ऐसा भी था, जिससे काफी प्रभावित थे।’ विजय ने आगे कहा, ‘मुझे शाहरुख खान का ड्रेसिंग सेंस बहुत पसंद था। मैं उनकी स्टाइल पर बिल्कुल फिदा हो जाता था। परदेस में वह बहुत अच्छे लग रहे थे। मुझे लगता है कि उस समय हम सभी शाहरुख खान जैसा दिखना चाहते थे।’

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *