रायपुर : आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की जर्जर सड़कों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ हमला बोला है। रोड को लेकर सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आज आप ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भूपेश सरकार जमकर बरसे। आप के प्रदेश प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने कहा कि कैग की रिपोर्ट के अनुसार सीमेंट और कंक्रीट से बने प्रदेश की 93 प्रतिशत सड़कें अमानक हैं। प्रदेश की 7 हजार 401 सड़कों के नमूनों में 6 हजार 852 के सैंपल फेल होने का आंकड़ा सामने आया है।
आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ ने सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि टाटीबंध ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कराकर परेशान जनता के हितों की रक्षा करें। आप ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिन के अंदर काम पूरा नहीं हुआ तो आप धरना प्रदर्शन करेगी। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने प्रदेश के बदहाल सड़कों के संदर्भ में स्वत: संज्ञान लेते हुए जनहित पर सुनवाई शुरू की थी। इससे सड़कों का हाल समझ सकते हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की कुंभकर्णी सरकार सड़कों को लेकर उदासीन है। इसका अंदाजा कैग की हालिया रिपोर्ट लगाया जा सकता है।
आप प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की सड़कों की हालत बहुत ही दयनीय है। इस वजह से आए दिन सड़क हादसे की खबरें देखने को मिल रही हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अंदाजा लगाना मुश्किल है कि प्रदेश में गड्ढों में सड़कें बनाई गई है या सड़कों में गड्ढें हैं। देशभर में इतनी खराब हालत में किसी प्रदेश की सड़कें नहीं हैं। भाजपा और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में सत्ताधारी दल हो या विपक्ष दोनों पूर्ववर्ती सरकारों ने केवल प्रदेश को लूटने का काम किया है। आप ने इसे लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण रायपुर छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।