रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन ने एक और अधिकारी का ट्रांसफर किया है। राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी डॉ. ऋतु वर्मा के पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। उन्हें भू अभिलेख विभाग के जॉइंट डायरेक्टर पद से हटाकर छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग की नई जिम्मेदारी दी गई है।
सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक वर्मा को नवाचार आयोग का उप सचिव बनाया गया है। इसके पूर्व पुलिस महकमे में 36 डीएसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला हुआ था। चुनाव से पहले लगातार अधिकारियों का ट्रांसफर किया जा रहा है।